
alia Bhatt in Bhopal airport
भोपाल। धर्मा प्रोडक्शन के बनैर तले बन रही फिल्म 'कलंक' की शूटिंग के लिए रविवार शाम बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा भोपाल पहुंचीं। यहां से वे दोनों सीधे चंदेरी के लिए रवाना हो गईं। बता दें कि 'कलंक' का लास्ट शेड्यूल चंदेरी और ग्वालियर में पिक्चराइज होगा। इससे पहले भी इंदौर, देवास, महेश्वर समेत मप्र की लोकेशन पर इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है।
फिल्म की शूटिंग के लिए जल्द ही वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त भी जल्द ही चंदेरी वाया भोपाल पहुंचेंगे। एक्टर वरूण धवन चंदेरी में दूसरी बार किसी फिल्म की शूटिंग करेंगे, इससे पहले वे 'सुई धागा' की शूटिंग चंदेरी में कर चुके है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक बर्मन कर रहे हैं जबकि करण जौहर और साजिद नादियाडवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
चौथी बार पर्दे पर नजर आएगी आलिया-वरुण की जोड़ी
फिल्म 'कलंक' 19 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है, सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म बंटवारे के दौर की कहानी है, इसमें क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी दिखाई गई है। संजय दत्त और माधुरी दीक्षित खलनायक फिल्म के बाद इस फिल्म में साथ नजर आने जा रहे हैं। वहीं आलिया और वरुण की यह चौथी फिल्म साथ में होगी। फिल्म में कुणाल खेमू भी हैं जो पहली बार नेगेटिव कैरेक्टर में नजर आएंगे। वहीं माधुरी दीक्षित से पहले श्रीदेवी इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले थीं लेकिन उनके निधन के बाद उनकी जगह माधुरी को कास्ट किया गया।
ऐसी फिल्म जिसकी शुरुआत मेरे पिता ने की थी : करण
करण जौहर ने फिल्म को लेकर कहा था कि, कलंक मेरे लिए इमोशनल जर्नी है। ये एक आइडिया था जो 15 साल पहले मेरे दिमाग में आया था। ऐसी फिल्म जिसकी शुरुआत मेरे पिता ने की थी। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैं इस फिल्म को बहुत ही कबिल डायरेक्टर अभिषेक वर्मन के साथ कर रहा हूं। फिल्म की कहानी शिबानी बतीजा ने लिखी है। बता दें, करण जौहर ने जब फिल्म कलंक का अनाउंसमेंट किया था, तब लोगों को लगा था कि फिल्म में पुरानी पीढ़ी और नई पीढ़ी के एक्टर्स के साथ जबरदस्त स्टोरी देखने को मिलेगी। लेकिन संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया, ये दो फैमली के बीच की एक इमोशनल स्टोरी होगी। इसमें आपको हमारे देश की वैल्यूज देखने को मिलेंगी।
Published on:
06 Jan 2019 10:22 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
