24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल से गुजरने वाली इन चार ट्रेनों में लगेंगे LHB कोच, आप भी जानें खूबियां

एलएचबी कोच वजन में हल्के होते हैं। कोच के पास बेहतर ढुलाई के साथ-साथ हाई स्पीड क्षमता भी है।

2 min read
Google source verification
LHB coaches will be installed in four trains

LHB coache

भोपाल. रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में चार ट्रेनों को एलएचबी कोच के रैक के साथ चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के अनुसार, रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 12153-12154 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12161-12162 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-आगरा केंट-लोकमान्यतिलक टर्मिनस साप्ताहिक लश्कर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12107-12108 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-लखनऊ-लोकमान्यतिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12173-12174 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि- साप्ताहिक उद्योगनगरी एक्सप्रेस को एलएचबी कोचों के रैक से चलाने का निर्णय लिया है।

क्या होते हैं एलएचबी कोच
दरअसल, भारतीय रेलवे में तीन प्रकार के कोच होते हैं। इनमें आईसीएफ, एलएचबी और हाइब्रिड एलएचबी कोच शामिल हैं। अब यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे ट्रेनों में लिंक होफमान बुश (रु॥क्च) डिजाइन कोच लगा रही है। यह लाल रंग के होते हैं। एलएचबी डिजाइन कोच वजन में हल्के होते हैं। इतना ही नहीं एलएचबी कोच के पास बेहतर ढुलाई के साथ-साथ हाई स्पीड क्षमता भी है। इनके कोचों के साथ ट्रेन को 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। भारतीय रेलवे का कहना है कि एलएचबी कोच में एंटी-क्लाइम्बिंग जैसी विशेषताएं होती हैं, ताकि टकराव की स्थिति में कोच एक-दूसरे पर न चढ़ सके।

सुरक्षा के लिए कई कदम उठा रही रेलवे
रेल दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे सभी संभावित कदम उठा रही है। इसके तहत ट्रैक, रोलिंग स्टॉक, इंटरलॉकिंग सिस्टम और सिग्नलिंग की बेहतरी और रखरखाव के लिए उपयुक्त टेक्नोलॉजी को अपनाया जा रहा है। साथ ही इनके लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।

भोपाल—प्रतापगढ़ में अतिरिक्त कोच
भोपाल से चलकर प्रतापगढ़ तक चलने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे ने 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 12183 भोपाल-प्रतापगढ़़ एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इस कोच के लगने से 72 यात्रियों को कन्फर्म आरक्षण प्राप्त होगा।