
jabalpur paschim seat
अपनी मनपसंद फिल्म देखने के लिए जैसे अब तक सिनेमा की टिकट बुक करते हैं वैसे ही अब आप मतदान करने का समय भी बुक कर सकते हैं। दरअसल निर्वाचन सदन की ओर से पहली बार शहरी मतादाताओं को जागरूक करने, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और लंबी लाइनों से निजात दिलाने के लिए क्यूलेस एप तैयार करवाया गया है। जिसका ड्राई रन भी पूरा हो चुका है। जिसमें मतदाताओं को दिनभर में 30 मिनट के कुल 14 स्लॉट मिलेंगे। और उस स्लॉट में आप अपनी बुकिंग कर मतदान केंद्र जा सकते हैं। जहां सिर्फ आपको बुकिंग नंबर बताना होगा। बता दें 30 मिनट के एक स्लॉट में सिर्फ 20 लोग ही मतदान करने की बुकिंग कर सकेंगे।
पीक आवर में नहीं हो सकेगी बुकिंग
दरअसल क्यू लेस एप को पीक आवर यानी सुबह और शाम के बंद रखा जाएगा। जिसमें सुबह 7 बजे से लकर 9 बजे तक और शाम को 4 बजे के बाद इसे बंद रखा जाएगा। क्योंकि इस वक्त मतदाताओं की संख्या ज्यादा होती है। इसलिए ऐसे वक्त में क्यू लेस एप असक्रिय रहेगा।
लंबी लाइन से बचने के लिए ऐसे करें एप का उपयोग
मतदाता को अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से क्यू लेस एप डाउनलोड करना है। उसके बाद एपीक नंबर दर्ज करना है। फिर खुद की एक फोटो अपलोड करना है। उसके बाद 14 स्लॉट दिखेंगे। जिसमें मतदाता अपनी सुविधा के मुताबिक स्लॉट बुक कर सकता है। बुकिंग करते ही एक नंबर मिलेगा जिसका प्रिंटआउट या बुकिंग नंबर बीएलओ को बताकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। बता दें यदि स्लॉट हरे रंग का दिखता है तब समझे खाली है अन्यथा स्लॉट फुल हो चुका है।
एप का परीक्षण हो चुका है पूरा
क्यूलेस एप का परीक्षण कर लिया गया है। इसके उपयोग को लेकर समय निर्धारित है। जिसमें 14 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। जो लोग समय लेकर मतदान करने आना चाहते हैं। वो इसका उपयोग कर सकते हैं।
अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र
Published on:
01 Nov 2023 09:47 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
