25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

live gold silver price : सोने का भाव बरकरार, चांदी हुई सस्ती, जानिये क्या है आज का रेट

live gold silver price : सोने-चादी के घटबढ़ से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव बरकरार है और चांदी पहले के भाव से आज सस्ती हुई है। शनिवार को सोना प्रति दस ग्राम 38,850 रुपए और चांदी प्रति किलो 47,900 रुपए रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
live gold silver price

live gold silver price : सोने का भाव बरकरार, चांदी हुई सस्ती, जानिये क्या है आज का रेट

भोपाल. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चादी के घटबढ़ से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव बरकरार है और चांदी पहले के भाव से आज सस्ती हुई है। शनिवार को सोना प्रति दस ग्राम 38,850 रुपए और चांदी प्रति किलो 47,900 रुपए रहा। कारोबारियों के अनुसार बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी से घटबढ़ बनी हुई है।

MUST READ : भारी बारिश ने थामी ट्रेन-बस और फ्लाइट की रफ्तार, 10 से 15 घंटे की देरी से चल ट्रेनें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना एक बार फिर 1524.90 डालर प्रति ट्राय औंस को छूने के बाद नरम हैं। चांदी भी 17 डालर प्रति ट्राय औंस के आसपास बनी हुई है। स्थानीय स्तर पर भाव ऊंचे होने से हालांकि मांग कमजोर है। कारोबारियों का कहना है कि खरीदार पुराने सोने की अदला-बदली पर अधिक जोर दे रहें।

MUST READ : 13 साल बाद 33 घंटे खुले रहे भदभदा के गेट, कलियासोत से 13 घंटे निकाला पानी

आज इस प्रकार रहे भोपाल में सोने-चांदी के भाव

सोना वजन________22 कैरेट सोना________24 कैरेट सोना

1 ग्राम________3,700.00 रुपए________3,885.00 रुपए
2 ग्राम________7,400.00 रुपए________7,770.00 रुपए
4 ग्राम________14,800.00 रुपए________15,540.00 रुपए
8 ग्राम________29,600.00 रुपए________31,080.00 रुपए
10 ग्राम________37,000.00 रुपए________38,850.00 रुपए

MUST READ : मध्यप्रदेश के 8 जिलों में अलर्ट! भारी बारिश से 70 की मौत, 15 करोड़ का हुआ नुकसान

चांदी भार________चांदी भाव

1 ग्राम ________ 47.90 रुपए
5 ग्राम ________ 239.50 रुपए
25 ग्राम ________ 1,197.50 रुपए
50 ग्राम ________ 2,395.00 रुपए
1 किलोग्राम ________47,900.00 रुपए