
भोपाल/ कमलनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर में करीब 25 वर्षीय एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि युवक लंबे समय से परेशान चल रहा था। जिसके चलते युवक ने फांसी लगाई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला और उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक पारिवारिक रंजिश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से महिला ने बताया कि फांसी पर लटकने का हर दिन नाटक करता है। पुलिस मौके पर मामले की जांच मे जुटी है।
चाकू गोदकर हुई महिला की हत्या
इधर, भोपाल के इतवारा इलाके की क्रॉकरी शॉप में कंप्यूटर ऑपरेटर महिला की दिनदहाड़े तलाकशुदा शौहर ने चाकू से हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात को गुरुवार दोपहर 1:44 बजे उस समय अंजाम दिया जब महिला शॉप में थी। आरोपी मिलने के बहाने पहुंचा और उसे शॉप से बाहर सीढिय़ों के पास बुलाकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए कैद हुआ है। इधर, महिला के भाई का पुलिस पर आरोप है कि गुरुवार को साढ़े 12 बजे बहन मंगलवारा थाने में पति द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत करने गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थोड़ी देर बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
CCTV कैमरे में आरोपी कैद
घटना स्थल के पास ही इतवारा पुलिस चौकी है। पुलिस के मुताबिक आरिफ नगर निवासी 30 वर्षीय उजमा खान इतवारा इलाके में दीपक ग्लास में कम्प्यूटर ऑपरेटर थी। वर्ष 2008 में उसकी सीहोर निवासी शारिक खान से शादी हुई थी। आठ माह पहले तलाक हो गया। इसके बाद उजमा दोनों बच्चों को लेकर आरिफ नगर में मां नुसरत के घर रहने आ गई। पति दोबारा निकाह के लिए दबाव बनाने लगा।
शारिक के नशे का आदी और आपराधिक प्रवृत्ति का होने के चलते उजमा ने इंकार कर दिया। इस पर शारिक आए दिन उसे जान से मारने की धमकी देता था। गुरुवार सुबह उसने फोन कर धमकी दी थी। दोपहर 12. 30 बजे उजमा मंगलवारा थाने में शिकायत करने गई थी, लेकिन पुलिस ने चलता कर दिया। दोपहर 1.42 बजे शारिक ने उजमा के सीने, चेहरे पर चाकू से छह से अधिक वार किए।
Published on:
04 Oct 2019 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
