30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुफ्त राशन योजना में लूट, कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने पकड़ी हेराफेरी

एक नहीं कई दुकानों की जांच में मिलीं अनियमितताएं, रिपोर्ट देखकर प्रतीत होता है जिसको भी मौका मिला उसने गरीबों का राशन छीना, दूसरे जिले के कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने पकड़ी हेराफेरी लेकिन जिले में तैनात अफसरों को नहीं लगी भ्रष्टाचार की भनक

2 min read
Google source verification
mp_rashan_card.png

कई दुकानों की जांच में मिलीं अनियमितताएं

भोपाल. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना Prime Minister Garib Kalyan Yojana के तहत राजधानी में बांटे गए राशन में बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आई है। राशन दुकानों की जांच में कहीं तय लिमिट से कम तो कहीं तय लिमिट से ज्यादा गेहूं, चावल, केरोसिन, शकर का स्टॉक मिला है जो राशन की कालाबाजारी को दर्शाता है। कई दुकानों पर उपभोक्ताओं को जितना राशन मिलना चाहिए उतना मिला ही नहीं। एक नहीं करीब सौ से ज्यादा राशन उपभोक्ताओं के कथन लेकर पंचनामे भी बनाए गए हैं।

राशन दुकानों पर बड़ी गड़बड़ी की गई है. राशन देने के बाद उपभोक्ता को पावती नहीं दी गईं। न ही उनके मोबाइल पर एसएमएस भेजे जा रहे हैं। कई दुकानों पर तो राशन देने से ही मना कर दिया गया। उनको बाद में आने को कहा गया। इस प्रकार की एक नहीं बड़ी संख्या में राशन दुकानों में अनियमितताएं सामने आईं जो बताती हैं कि राजधानी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राशन में सीधी.सीधी लूट की जा रही है। जल्द ही उच्च स्तर पर इस मामले में कार्रवाई हो सकती है।

हैरानी की बात ये है कि दूसरे जिले के विभागीय कम्प्यूटर ऑपरेट राशन दुकानों की गड़बड़ी को पकड़ रहे हैं लेकिन जिस कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की जिम्मेदारी में जो दुकानें आती हैं उनको अनियमितताएं नहीं दिखाई दे रहीं। जिले की 400 से ज्यादा राशन दुकानों पर मुफ्त राशन लंबे समय से दिया जा रहा है।

इस तरह की हो रहीं अनियमितताएं
- चित्रांश महिला उपभोक्ता भंडार- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन वितरण ही नहीं किया।
- इंडिया उपभोक्ता भंडार- लोगों को पात्रता अनुसार निर्धारित खाद्यान वितरित नहीं किया गया।
- आदर्श सर्वोपयोगी भंडार- गेहूं, चावल और कैरोसिन कम मिला। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन बांटा ही नहीं।
- रेणु महिला उपभोक्ता भंडार- प्रधानमंत्री कल्याण योजना का राशन पात्रता के अनुसार नहीं बांटा।
- जयश्री महिला शाहपुरा- पात्रता के अनुसार राशन नहीं बांटा जा रहा। निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लिए, रसीद नहीं दी जा रही। मशीन में वितरित मात्रा की जानकारी सुनाई नहीं जा रही।
- पूजा प्रास उपभोक्ता भंडार पंचशील नगर- पात्रता अनुसार खाद्यान नहीं दिया जा रहा।

मुफ्त राशन आना बंद बताकर दिया ही नहीं
सिस्टर निवेदिता उपभोक्ता भंडार में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आईं। उपभोक्ता को पात्रता से कम राशन दिया जा रहा था। परिवारों को मुफ्त राशन नहीं दिया जाता। पूछे जाने पर बताया गया कि मुफ्त राशन आना बंद हो गया।

इधर इस संबंध में भोपाल की जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने कहा कि मैं इस मामले अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दे सकती।

Story Loader