प्रत्येक लायसेंसधारी अपनी दुकान के लिए रेत, पानी, फायर-फायटर की व्यवस्था स्वंय करेगा और पूर्ण सावधानीपूर्वक अपना व्यवसाय करेगा, ताकि किसी भी प्रकार की अग्नि दुर्घटना न हो पाएं। मार्केट में यथास्थान डस्ट-बिन रखे जाएं तथा प्रतिदिन डस्ट-बिन से कचरा अन्यत्र हटाने की व्यवस्था कर भी सुनिश्चित करें। पटाखा मार्केट की प्रतिदिन आवश्यक रूप से साफ- सफाई की जाएं। पानी के टैंकर कर पर्याप्त व्यवस्था रखी जाएं।