उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता सुशासन सप्ताह के दौरान केन्द्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियों जैसे पूरे भारत देश में ऊर्जा बचत के लिए 1.5 करोड़ एलईडी बल्ब का वितरण किया गया है। वर्तमान समय में केन्द्र सरकार द्वारा नेशनल हाई-वे अथारिटी आफ इंडिया प्रतिदिन 18 किमी. सड़क का निर्माण कर रही है। अगले साल तक इसको बढ़ाकर 30 किमी. प्रतिदिन करने का लक्ष्य है, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12 रूपए वार्षिक जमा कर व्यक्ति का भी 2 लाख का बीमा होगा, सुकन्या योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, स्वच्छता अभियान, मुद्रा बैंक योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओं की चर्चा करेंगे।