23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो में थी अवैध गैस, टीम को चार किमी तक छकाया

खाद्य विभाग ने 10 ऑटो जब्त किए, एजेंसी को सौंपे

1 minute read
Google source verification
शाजापुर. खाद्य विभाग की टीम को देखकर अवैध गैस से चल रहे ऑटो वालों की दिनभर भागमभाग मचती रही। घरेलू गैस से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग ने मंगलवार को 10 ऑटो जब्त किए। साथ ही 9 बड़े और 7 छोटे सिलेंडर जब्त कर गैस एजेंसी को सौंपे।

खाद्य विभाग की टीम को जब जानकारी लगी कि अवैध गैस से चलने वाली ऑटो एमपी 04 आरए 4435 मां राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में खड़ी है, तो टीम वहां पहुंची। टीम देखते ही चालक भागने लगा। टीम ने ऑटो का पीछा किया, किंतु ऑटो एबी रोड होता हुआ भागने लगा, वहां दुपाड़ा रोड पहुंचा। इसके बाद स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप पहुंच गया। यहां से ऑटो नहर वाले रास्ते पर निकल गया। टीम लगातार पीछा करती रही। 4 किमी पीछा करने के बाद टीम ने बाइक का सहारा लिया और ऑटो को कॉलेज के पीछे धरदबोचा। स्टेडियम के पीछे छिपे ऑटो को टीम ने तीनों ओर से घेरकर कार्रवाई की। कार्रवाई में तीन पुलिस जवानों की भी मदद ली गई।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मोहन मारू के साथ सहायक आपूर्ति अधिकारी एमके भतकारिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सारिका कुंभारे, होमगार्ड सहित अन्य ने शहरभर में कार्रवाई की। इस दौरान गैस से चलने वाले 10 ऑटो को जब्त किया। इन्हें कोतवाली को सौंपा। 9 बड़े सिलेंडर एवं सात छोटे सिलेंडर जब्त किए। इस दौरान होटल-ढाबों पर भी कार्रवाई की गई। जब्त ऑटो परमिट और रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए आरटीओ को पत्र भेजा जाएगा।

दुर्घटना की आशंका
मारू ने बताया ये लोग जुगाड़ लगाकर वाहनों में घरेलू गैस डाल लेते हैं। वाहनों में घरेलू गैस का उपयोग करने से टंकी में सप्रेशन होता है, जिससे ब्लास्ट होने की आशंका रहती है। ये लोग मानकों का उल्लंघन कर गैस वाहन चलाते हैं। ऐसे लोगों पर विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

भोपाल कार्यालय

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग