खाद्य विभाग की टीम को जब जानकारी लगी कि अवैध गैस से चलने वाली ऑटो एमपी 04 आरए 4435 मां राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में खड़ी है, तो टीम वहां पहुंची। टीम देखते ही चालक भागने लगा। टीम ने ऑटो का पीछा किया, किंतु ऑटो एबी रोड होता हुआ भागने लगा, वहां दुपाड़ा रोड पहुंचा। इसके बाद स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप पहुंच गया। यहां से ऑटो नहर वाले रास्ते पर निकल गया। टीम लगातार पीछा करती रही। 4 किमी पीछा करने के बाद टीम ने बाइक का सहारा लिया और ऑटो को कॉलेज के पीछे धरदबोचा। स्टेडियम के पीछे छिपे ऑटो को टीम ने तीनों ओर से घेरकर कार्रवाई की। कार्रवाई में तीन पुलिस जवानों की भी मदद ली गई।