
भोपाल। भोपाल की खूबसूरती बढ़ाने वाला बड़ा तालाब एक बार फिर पर्यटन के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनने जा रहा है। इस बार इसकी चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि जल्द ही यहां एक आलिशान क्रूज नजर आने वाला है। गोवा, मुंबई के समुद्र की लहरों पर हिलौरे खाने वाले क्रूजों की तर्ज पर इस आलिशान क्रूज को तैयार किया जाएगा। 200 लोगों की क्षमता वाले इस क्रूज में नीचे वाले हिस्से में 100 लोगों की क्षमता वाला शानदार रेस्टोरेंट होगा, तो इस रेस्टोरेंट के ऊपर इतनी ही क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल होगा। रेस्टोरेंट में आप डिनर आ मजा ले सकेंगे, तो ऊपर वाले पोर्शन में फैमिली फंक्शन, कॉन्फ्रेंस की जा सकेंगी। आपको बता दें कि कलेक्टर अविनाश लवानिया की अध्यक्षता वाली जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद पीपीपी आधार पर इस क्रूज का संचालन करेगी।
सुरक्षा मानकों पर खरा, ग्रीन पेट्रोल का होगा इस्तेमाल
क्रूज इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि इसमें से बाहर से कोई भी सामान तालाब में नहीं ले जाया जा सकेगा। इस क्रूज का फस्र्ट फ्लोर ओपन होगा, लेकिन उसमें ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि हाथ से कोई भी सामान बाहर नहीं फेंका जा सकेगा। क्रूज के इंजन में ग्रीन पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि इंजन की वजह से तालाब में प्रदूषण न हो सके। सुरक्षा के मानक पूरे करने के लिए नौसेना के जहाजों को सुरक्षा सर्टिफिकेट देने वाले नेवल आर्किटेक्ट से इसका प्रमाण-पत्र लिया जाएगा। इन दिनों केरल और विशाखापत्तनम में क्रूज का निर्माण चल रहा है।
भोपाल को नई पहचान देगा क्रूज
कलेक्टर अविनाश लवानिया के मुताबिक यह क्रूज भोपाल को टूरिज्म नक्शे पर नई पहचान दिलाएगा। पर्यावरण और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। मार्च तक इसके शुरू होने की संभावना है।
यहां बन रहा जेट्टी-कम-वेटिंग लाउंज
बोट क्लब और वन विहार के बीच 4000 वर्गफीट में एक जेट्टी-कम-वेटिंग लाउंज तैयार किया जा रहा है। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर लोग इंतजार करेंगे और फस्र्ट फ्लोर पर जाकर एक मोटर बोट के जरिए क्रूज तक पहुंच सकेंगे। लेकिन यहां कोई स्थाई स्ट्रक्चर नहीं होगा। प्रोजेक्ट से जुड़े जिम्मेदारों का कहना है कि इसे बनाते समय नियमों को पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा।
Published on:
10 Dec 2022 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
