29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP : ई-विधान शुरू करने की तैयारी में है मध्यप्रदेश विधानसभा, केरल का सिस्टम देखा

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के नेतृत्व में अध्ययन पर केरल पहुंचे विधायक दल ने व्यवस्था देखी। अफसरों ने तकनीकी जानकारी भी ली।

less than 1 minute read
Google source verification
MP : ई-विधान शुरू करने की तैयारी में है मध्यप्रदेश विधानसभा, केरल का सिस्टम देखा

MP : ई-विधान शुरू करने की तैयारी में है मध्यप्रदेश विधानसभा, केरल का सिस्टम देखा

भोपाल। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मध्यप्रदेश की विधानसभा में अगले साल ई-विधान (e-Vidhan) लागू हो जाएगा। यानी सदन का पूरा काम-काज पेपरलेस हो जाएगा। इसके लिए विधानसभा ने तैयारी तेज कर दी है। अभी चुनिंदा राज्यों की विधानसभाओं में ई-विधान लागू है। इन राज्यों में सदन के कार्य के सिस्टम का अध्ययन किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के नेतृत्व में विधायक दल केरल (Kerala) राज्य के अध्ययन पर पहुंचा। इस दौरान विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह भी मौजूद रहे। विधायक दल में सदन की समितियों के अध्यक्ष शामिल हैं।

केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम पहुंचे अध्ययन दल की वहां के स्पीकर एएन शमशीर से सौजन्य भेंट हुई। केरल विधानसभा के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे। इन्हें यहां सदन के ई-विधान की विस्तृत जानकारी दी। केरल विधान सभा में ई-विधान पर प्रस्तुतीकरण विधानसभा के सचिव व अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। मालूम हो कि केरल राज्य ने ई-विधान को लागू किया है।

अध्ययन दौरे पर है विधायक दल -
मध्यप्रदेश का विधायक दल इन दिनों महाराष्ट्र, केरल, तामिलनाडु, कर्नाटक के दौरे पर है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के नेतृत्व में इस दल में पीसी शर्मा, अजय विश्नाई, गौरीशंकर बिसेन, यशपाल सिसोदिया, दिव्यराज सिंह के साथ ही माेहनलाल मनवानी अवर सचिव, विधानसभा अध्‍यक्ष के ओएसडी नरेंद्र मिश्रा, संजय उप सचिव, नवल मिश्रा, रवि खरे, रवींद्र दुबे निदिश नायर शामिल हैं।