भोपाल। जैसी कार बाजार को उम्मीद थी, ठीक वैसा ही हुआ। मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार से राज्य में नई कार खरीद पर एक फीसदी टैक्स बढ़ा दिया है। ये टैक्स रजिस्ट्रेशन के दौरान ही हरित व रोड टैक्स के नाम पर लिया जाएगा। साथ ही दूसरे राज्य की जो भी गाड़ी एमपी में आएगी, उस पर भी बढ़ी हुई फीस के अनुसार चार्ज वसूला जाएगा। इसके लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर लिया है।