11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मध्यप्रदेश का पहला सौर ऊर्जा रिसर्च सेंटर IISER में होगा तैयार

MP News : बढ़ती सौर ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आइसर) में मध्य प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा रिसर्च सेंटर तैयार हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
सौर ऊर्जा को बढ़ावा... लेकिन सरकारी दफ्तरों में सिस्टम ठप्प(photo-patrika)

सौर ऊर्जा को बढ़ावा... लेकिन सरकारी दफ्तरों में सिस्टम ठप्प(photo-patrika)

MP News : बढ़ती सौर ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) में मध्य प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा रिसर्च सेंटर तैयार हो रहा है। यहां स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी बनेगा। यह सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित करेगा। इससे ऊर्जा उत्पादन से जुड़े उद्योगों के लिए मैनपावर उपलब्ध हो सकेगा। आइसर इसको गेल, कोल इंडिया और इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड के सहयोग से तैयार कर रहा है। 53.75 एकड़ में 550 करोड़ से बन रहा है।

अप्रेल में बैठक

आइसर के एक्टिंग रजिस्ट्रार गौरव अवस्थी ने बताया कि स्किल डेवलपमेंट सेंटर आइसर में बन रहे सौर ऊर्जा रिसर्च सेंटर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। अप्रेल में इस संबंध में एक बैठक भी होगी। जिसमें आइआइटी मुंबई सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के सदस्य शामिल होंगे।

इनोवेशन और रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा

स्किल डेवलपमेंट सेंटर के तहत युवाओं को ऊर्जा क्षेत्र में कार्य करने के लिए आधुनिक उपकरणों और नई तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल से हरित ऊर्जा; ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नए अवसर सृजित होंगे।