3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP election 2018: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने दी सफाई, बोले: भाजपा सरकार में इतना भ्रष्टाचार कि कंफ्यूज हो गया, शिवराज पनामा में नहीं

सवाल-जवाब: हिन्दूवादी नहीं, राष्ट्रवादी हूं, क्या मंदिर मोदी-शाह की प्रॉपर्टी...

3 min read
Google source verification
rahul gandhi

MP election 2018: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने दी सफाई, बोले: भाजपा सरकार में इतना भ्रष्टाचार कि कंफ्यूज हो गया, शिवराज पनामा में नहीं

भोपाल। झाबुआ की चुनावी सभा में पनामा पेपर्स मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय का नाम होने के आरोपों के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यू-टर्न लिया।

राहुल ने मीडिया से स्वीकार किया कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलांगना जाता हूं। वहां भाजपा का इतना भ्रष्टाचार है कि मैं सोमवार को कंफ्यूज हो गया। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने पनामा नहीं, बल्कि व्यापमं घोटाला और ई-टेंडरिंग में गड़बड़ी की।

राहुल का बयान आने के बाद शिवराज ने ट््वीट कर उनके खिलाफ आरोप लगाने पर अदालत में मानहानि परिवाद दायर करने की चेतावनी दी थी। शिवराज के पुत्र कार्तिकेय ने कहा कि राहुल कंफ्यूजन के बड़े किंग हो गए हैं। राहुल ने दूसरे दिन खरगोन, धार और महू में सभाओं को संबोधित किया।

महू में राहुल शाम को आंबेडकर स्मारक पहुंचे। वहां आंबेडकर के पिता की फोटो में वर्दी देखकर पूछा, यह कब की फोटो है। इस पर जवाब मिला कि ये सेना में सूबेदार थे। उसी वर्दी का फोटो है।

उन्होंने वहां कलाकंद और बालूशाही का स्वाद चखा। राहुल ने चुनावी सभा में कहा कि आंबेडकर ने जो संविधान बनाया था, उसे सरकार बदलने में लगी है।

राहुल के खिलाफ अदालत पहुंचे शिवराज के पुत्र कार्तिकेय...
कार्तिकेय ने भोपाल की एक अदालत में राहुल के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया। राजनीतिक मामलों की सुनवाई के लिए बने विशेष कोर्ट के न्यायाधीश सुरेश सिंह की कोर्ट में कार्तिकेय की तरफ से अधिवक्ता शिरीष श्रीवास्तव की ओर से पेश इस परिवाद पर 3 नवंबर को गवाही होगी।

इस दिन कार्तिकेय की कोर्ट में गवाही हो सकती है। कार्तिकेय ने कहा, राहुल ने सार्वजनिक मंच से आरोप लगाया है तो अब उन्हें सार्वजनिक मंच से ही माफी मांगनी होगी।

उधर, शिवराज ने कहा, कोई छोटा नेता आरोप लगाता तो अलग बात थी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष का ऐसा कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। मानहानि का केस करेंगे, लेकिन माफी मांग लें तो विचार करेंगे।

तेंदूखेड़ा विधायक समेत 3 भाजपा नेता कांग्रेस में
वहीं तेंदूखेड़ा से भाजपा विधायक संजय शर्मा, किरार समाज अध्यक्ष गुलाब सिंह किरार व पूर्व विधायक कमलापत आर्य कांग्रेस में शामिल हो गए। इन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। संजय पहले कांग्रेस में थे, लेकिन इस बार उनका टिकट खतरे में था। भाजपा से कांग्रेस में आए किरार का नाम व्यापमं घोटाले में आया था।

इंदौर में मीडिया को बेबाकी से ऐसे दिए जवाब
हिंदूत्व: हिन्दूवादी नहीं, राष्ट्रवादी हूं। सभी धर्म, जाति, भाषा और वर्ग का नेता हूं। जब मोदी और शाह मंदिर जाते हैं तो कोई नहीं कहता। मैं मंदिर जाता हूं, जरूरी डे्रस पहनता हूं तो वे कहते हैं फैंसी ड्रेस में जा रहे हैं। क्या मंदिर मोदी, शाह, भाजपा या आरएसएस की प्रॉपर्टी है। मुझे उनके प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।

राम मंदिर : नरेन्द्र मोदी के पास अयोध्या का ही रास्ता बचा है। वादों का सच सब देख चुके हैं। अच्छे दिन नहीं आए। रोजगार नहीं मिला। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। सूटबूट वालों के 3.50 लाख करोड़ कर्ज माफ कर दिए।

टिकट पॉलिसी: पैराशूटी 10-15 लोग भाजपा और अन्य पार्टी से आकर टिकट पा जाते हैं, वह नहीं होगा। तीन-चार बार हारे लोगों को टिकट नहीं देंगे। कमलनाथ, सिंधिया और दिग्विजय को कह दिया है कि अपवाद में एक-दो को टिकट दे सकते हैं। शक्ति एप में उम्मीदवार के बारे में राय दे सकते हैं।

चौकीदार चोर है: नरेंद्र मोदी भ्रष्ट हैं। राफेल की जिस दिन जांच होगी, उसी समय प्रधानमंत्री जेल जाएंगे। हमने इसका गहरा अध्ययन किया है।
महिलाओं का प्रतिनिधित्व: भारत तब तक विश्वगुरु नहीं बन सकता है, जब तक महिलाओं को बराबरी का हक नहीं दिया जाए। हमें राजनीतिक दलों के साथ ही महिलाओं को लोकसभा, राज्यसभा में भी बराबर की हिस्सेदारी देना होगी।

सबरीमला: महिला और पुरुष बराबर हैं। सभी का बराबर हक है। उन्हें जाने देना चाहिए, लेकिन मेरी पार्टी की केरल यूनिट इसे मानती है कि इस पर जनता का नजरिया भावुकता का है। महिलाओ को नहीं जाना चाहिए। मेरा और मेरी पार्टी का अलग-अलग मत है।