भोपाल. मानव संसाधन मंत्रालय ने मैनिट के डायरेक्टर अप्पू कुट्टन केके को तत्काल प्रभाव से डायरेक्टर पद से बर्खास्त कर दिया है। डॉ. कुट्टन अपने मूल संस्थान एनआईटी सूरतकल कर्नाटक में वापस लौटेंगे। मैनिट में अप्पू कुट्टन का कार्यकाल 11 सितंबर 2016 को पूरा होने वाला था, लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को डायरेक्टर पद से बर्खास्तगी का आदेश जारी करते हुए मैनिट के प्रभारी डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र एस चौधरी के पास पहुंचा दिया। मैनिट ने बर्खास्तगी की पुष्टि करते हुए पत्र सार्वजनिक किया है।