
जुड़नें वाले हैं एमपी के कई जिले( सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)
MP News: मेट्रोपॉलिटन रीजन के तहत भोपाल के साथ विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ को 18 से 30 मीटर तक चौड़ी सड़कों के साथ कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन क्षेत्रों के आपसी जुड़ाव के लिए पीडब्ल्यूडी ने छोटी-बड़ी 27 सडक़ें चुनी हैं। इनके पुनर्निर्माण व नवनिर्माण के साथ ही चौड़ीकरण के लिए 1700 करोड़ रुपए का बड़ा बजट तय किया गया है। गौरतलब है कि मेट्रोपॉलिटन रीजन का प्लान तैयार किया जा रहा है। बीडीए को इसकी नोडल एजेंसी बनाया है। बीडीए की ओर से सीईओ श्यामबीर सिंह प्रशासनिक व प्रभारी मंत्री को प्रजेंटेशन दे चुके हैं। इसमें ही पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव का कहा गया था।
पीडब्ल्यूडी इएनसी केपीएस राणा ने कहा कि, मेट्रोपॉलिटन के लिए पीडब्ल्यूडी अपने स्तर पर काम कर रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नए रास्ते निकाले जा रहे हैं।
● सीहोर के लिए संत हिरदाराम नगर व नीलबड़ की ओर वाला रास्ता तैयार है। ये चार लेन किया जा चुका है। अब चार नए रास्ते भी तय किए जा रहे हैं।
● राजगढ़ के लिए बैरसिया के साथ नरसिंहगढ़ रोड से जुड़ाव है। पांच नए स्थानीय रास्तों को तैयार करने की प्रक्रिया है।
● विदिशा के लिए विदिशा रोड से जुड़ाव है। इसके लिए भी करोद व इससे लगे हुए चार स्थानीय रास्तों को तैयार करेंगे।
● रायसेन की ओर रायसेन रोड व नर्मदापुरम रोड से मंडीदीप वाले हिस्से का जुड़ाव है। इसके लिए छह नए स्थानीय रास्तों को विकसित करेंगे।
मेट्रोपॉलिटन रीजन की प्लानिंग के लिए कंसल्टेंट इस माह के आखिर तक तय किया जाएगा। अगले 14 माह में इसके लिए प्लानिंग तैयार हो जाएगा। 2051 तक की आबादी और स्थिति के लिए ये प्लानिंग होगी। अभी मेट्रोपॉलिटन के लिए जो नक्शा तैयार किया है उसपर भी सहमति नहीं बन रही। इसमें भोपाल के बैरसिया के ही कुछ हिस्सों को छोड़ दिया गया।
Updated on:
23 May 2025 07:37 am
Published on:
22 May 2025 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
