6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mausam: खरगोन में फिर पारा 44 पर

- देश के सबसे गर्म दस शहरों में मप्र के छह- गर्मी का सितम जारी, फिलहाल राहत के आसार नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
Mausam: खरगोन में फिर पारा 44 पर

Mausam: खरगोन में फिर पारा 44 पर

भोपाल. पूरा प्रदेश तेज गर्मी से झुलस रहा है। कई स्थानों पर लू चल रही है तो कई जगह लू की तरह के हालात हैं। देश के 10 सबसे गर्म शहरों में प्रदेश के छह शहर शामिल हो गए हैं। इनमें खरगोन, खंडवा, राजगढ़, रतलाम, नर्मदापुरम और नौगांव शामिल हैं। खरगोन में तापमान 44 डिग्री पर जा पहुंचा है, जो देशभर में सबसे अधिक है। मौसम विभाग का कहना है कि आगेे भी मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। प्रदेश में इन दिनों खरगोन और खंडवा में सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है। खरगोन में पिछले एक सप्ताह से अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री के आसपास बना हुआ है। गुरुवार को भी यहां अधिकतम तापमान इस सीजन में दूसरी बार 44 डिग्री पर पहुंच गया। इसी प्रकार खंडवा, राजगढ़, रतलाम में तापमान 43 डिग्री के पार रहा। इसके अलावा छह स्थानों पर तापमान 42 डिग्री से अधिक, 11 स्थानों पर 41 डिग्री से अधिक रहा। सिर्फ पचमढ़ी, मंडला और सिवनी को छोड़कर शेष स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा।
यहां चली लू
मौसम विभाग के अनुसार धार, गुना, राजगढ़, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, नौगांव, सागर, रतलाम में लू का प्रभाव रहा।
आज 18 से अधिक स्थानों पर लू की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल संभागों के साथ राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, आगर, सतना, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में लू चलने की संभावना है। विभाग ने यहां लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

तापमान कहां कितना
खरगोन 44
खंडवा 43.5
राजगढ़ 43.2
रतलाम 43
नर्मदापुरम 42.9
नौगांव 42.5
धार 42.4
खजुराहो 42.2
गुना 42
दमोह 42
सागर 41.8
ग्वालियर 41.8
उमरिया 41.3
उज्जैन 41.3
रायसेन 41.2
भोपाल 41.1