जनवरी से लेकर अब तक राजधानी में हुए अपराध के ये हैं आंकड़े
भोपाल। पुलिस कमिश्नर सिस्टम का दूसरा साल अपराध के हिसाब से पैमाने पर खरा उतरा है। क्राइम कंट्रोल बैठक में प्रस्तुत किए गए अपराध के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2022 से लेकर अक्टूबर तक शहर में सबसे ज्यादा वाहन चोरी के मामले दर्ज हुए हैं। उसके बाद लूट की घटनाएं दर्ज की गई, तीसरे नंबर पर दर्ज होने वाले अपराध में चोरी एवं सेंधमारी की घटनाएं शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर सिस्टम के दूसरे साल में दर्ज होने वाले चौथे सबसे ज्यादा अपराध में प्रॉपर्टी से जुड़े विवादित मामले हैं।
शादी का झांसा देकर बलात्कार के मामले भी शामिल
शहर के 38 थाना क्षेत्रों में दर्ज इन मामलों की समीक्षा के बाद संबंधित जांच अधिकारियों को जल्द प्रकरण निपटाने एवं आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। चाकूबाजी हत्या जैसे ज्यादातर गंभीर अपराध पुराने शहर के थाना क्षेत्रों में दर्ज किए जा रहे हैं। एक बड़ी संख्या शादी का झांसा देकर बलात्कार के प्रकरणों की भी है। इनमें से ज्यादातर मामले जांच में महिला और पुरुष की सहमति के पाए जाते हैं जो काउंसलिंग या न्यायालय हस्तक्षेप में आते हैं। अमित कुमार सिंह, डीसीपी, क्राइम का कहना है कि बीते सालों की तुलना में अपराध के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है। नकबजनी और चोरी के मामलों में लगातार खुलासे जारी हैं। मिसरोद में डकैती से पहले ही आरोपियों को क्राइम ब्रांच की सहायता से पकड़ा गया।
ये हैं वाहन चोरी के आंकड़े
जनवरी- 127
फरवरी- 114
मार्च- 130
अप्रेल -147
मई -153
जून -125
जुलाई -131
अगस्त -139
सितंबर- 164
अक्टूबर -121
सेंधमारी के आंकड़े
जनवरी -56
फरवरी- 58
मार्च -30
अप्रेल- 30
मई- 48
जून -45
जुलाई- 48
अगस्त- 50
सितंबर- 50
अक्टूबर- 52
लूट के आंकड़े
जनवरी -3
फरवरी- 9
मार्च -4
अप्रैल- 3
मई- 10
जून- 5
जुलाई -5
अगस्त- 6
सितंबर- 5
अक्टूबर -7
चोरी के आंकड़े
जनवरी- 55
फरवरी- 15
मार्च -57
अप्रेल- 40
मई- 53
जून- 55
जुलाई -53
अगस्त- 53
सितंबर- 50
अक्टूबर -54