22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हास्य व्यंग्य से दिया स्वच्छता और भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश

एमसीयू में चल रहे प्रतिभा-2019 का समापन

2 min read
Google source verification
mcu pratibha 2019

mcu pratibha 2019

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में चल रहे प्रतिभा-2019 का बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन एकल गायन (पाश्चात्य), स्किट, एकल और समूह नृत्य की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जहां एकल गायन में प्रतिभागियों ने अपने सुर से समां बांधा, वहीं नृत्य की प्रस्तुतियों से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्किट हास्य-व्यंग्य नाटिका के माध्यम से स्टूडेंट्स ने समाज को संदेश दिया।

समूह नृत्य में प्रतिभागियों ने राजस्थान के कालबेलिया, कठपुतली, चिरमी और मंजीरा, पंजाब का भांगड़ा, गिद्दा और महाराष्ट्र का गोंधल के परंपरागत नृत्य की प्रस्तुति दी। समूह नृत्य में बुंदेलखंड का बधाई नृत्य और उत्तरप्रदेश के रासलीला की प्रस्तुति दी। हास्य-व्यंग्य के माध्यम से सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया। स्किट विधा के माध्यम से स्माइल (खुशी), चाय-पानी(रिश्वतखोरी), स्वच्छता, एलबीटी (समलैंगिकता) और आजादी की शादी (जम्मू-कश्मीर) जैसे विषय पर महत्वपूर्ण संदेश दिए।

मंच पर उतरे संस्कृति के विभिन्न रंग
आईईएचई में वार्षिकोत्सव तरंग में रंगोली, वॉल पेंटिंग सहित विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति
भोपाल। उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में चल रहे वार्षिकोत्सव तरंग में बुधवार को स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विभिन्न संस्कृति और सभ्यताओं को मंच पर उतारा। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने रंगोली, डूडलिंग, वॉल पेंटिंग, माईम सहित कई प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। पेटिंग प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने शहीदों की शहादत से लेकर पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर प्रस्तुति दी। 17 समूहों ने इसमें हिस्सा लिया। अखिल श्रीवास्तव, पूजा धाकड़, खुशबू पटेल और पूनम राजपूत के समूह ने प्रथम स्थान और आयुषी खंडेलवाल, शिवांगी झा और कर्तव्य पंथी के समूह ने दूसरा स्थान हासिल किया । वहीं, पार्टी और कैजुअल ड्रेसेज में स्टूडेंट्स ने केश सज्जा प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आस्था व अदिति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
माईम में किसी ने किसानों की समस्या उठाई तो किसी ने महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में आदर्श शर्मा, राहुल चक्रवर्ती, हुमेरा खान और आकांक्षा जैन द्वारा मंचित तकदीर नाट्य प्रस्तुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, फ्लेम लेस कूकिंग प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने बिना आग का प्रयोग किए कई लजीज व्यंजन परोसें।