गरीब जनता के लिए 200 किलोमीटर जाकर इलाज कराना काफी कठिन है। जिला चिकित्सालय से रोगियो को उदयपुर या इंदौर भेजे जाने पर वहा तक पहुंच भी नहीं पाते तथा मौत के शिकार हो जाते है। ज्ञापन देने वालों में मिशन मंदसौर के प्रभारी सुनील बंसल, सत्येंद्रसिह सोम, मनीष पारिख, उमरावसिंह जैन मौजूद थे। इसके अलावा राजाराम तंवर, सुभाष गुप्ता, अर्चना गुप्ता, अजीजउल्लाह खान सहित कई लोग उपस्थित थे।