3 दिन पहले गांधीनगर थाना अंतर्गत बाईपास पर चार पहिया वाहनों पर सवार होकर सार्वजनिक उत्पात मचाने वाला बदमाश जुबेर मौलाना आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। गांधीनगर पुलिस ने जुबेर मौलाना के साथी सनी मलिक और गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर एवं बदमाश उमर मौलाना को भी गिरफ्तार कर लिया है। जुबेर मौलाना पर 5 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। इस बार उसने जीप पर स्टंट कर ट्राफिक नियमों का उल्लंघन कर पुलिस को खुला चेलेंज दे दिया था.
बदमाश जुबेर मौलाना ने बाईपास पर चार पहिया वाहनों पर सवार होकर सार्वजनिक रूप से खासा उत्पात मचाया – सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा एसीपी न्यायालय में पेश किया गया जहां से प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में तीनों को गांधीनगर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। बदमाश जुबेर मौलाना ने बाईपास पर चार पहिया वाहनों पर सवार होकर सार्वजनिक रूप से खासा उत्पात मचाया था.
पिछले दिनों जुबेर मौलाना के आतंक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी खासी नाराजगी जताई थी- गांधीनगर थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि जुबेर मौलाना अपने साथियों के साथ गांधीनगर बायपास से होकर शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जुबेर मौलाना के आतंक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी खासी नाराजगी जताई थी। इसके बाद पुलिस ने मौलाना पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी।