scriptMobile Mania Phone addiction cause hospital parents should take care | मोबाइल मैनिया : फोन की लत पहुंचा रही अस्पताल, पेरेंट्स को रखना चाहिए इन बातों का ख्याल | Patrika News

मोबाइल मैनिया : फोन की लत पहुंचा रही अस्पताल, पेरेंट्स को रखना चाहिए इन बातों का ख्याल

locationभोपालPublished: Jan 31, 2023 03:15:52 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

वजन कम होने और नींद न आने की समस्या से परेशान है तो हो जाएं सतर्क।

News
मोबाइल मैनिया : फोन की लत पहुंचा रही अस्पताल, पेरेंट्स को रखना चाहिए इन बातों का ख्याल

बच्चों में मोबाइल की लत ज्यादातर परिजन के लिए चिंता का विषय है। मगर ये लत सिर्फ बच्चों तक ही नहीं सीमित है। कई मामलों में बड़ों में भी इसके कई गंभीर प्रभाव देखे गए हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सामने आया है। दरअसल, शहर के नारियलखेड़ा इालके में रहने वाले 22 साल के हर्ष शर्मा को मोबाइल एडिक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.