scriptआपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा रहा है मोबाइल फोन और ये इलेक्ट्रानिक गेजेट्स, जानें वजह | mobile phone tv and electronic gadget are harmful for health | Patrika News
भोपाल

आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा रहा है मोबाइल फोन और ये इलेक्ट्रानिक गेजेट्स, जानें वजह

स्वास्थ्य समेत अन्य संस्थाओं से निकलने वाला इलेक्ट्रानिक कचरा बायोमेडिकल वेस्ट की तरह पर्यावरण और मानव जीवन के लिए खतरनाक है। इसके चलते मप्र स्वास्थ्य संचालनालय ने इ-वेस्ट को भी बायोमेडिकल वेस्ट की ही तरह सुरक्षित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

भोपालJul 16, 2019 / 01:32 pm

Faiz

health news

आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा रहा है मोबाइल फोन और ये इलेक्ट्रानिक गेजेट्स, जानें वजह

भोपालः स्वास्थ्य समेत अन्य संस्थाओं से निकलने वाला इलेक्ट्रानिक कचरा बायोमेडिकल वेस्ट की तरह पर्यावरण और मानव जीवन के लिए खतरनाक है। इसके चलते मप्र स्वास्थ्य संचालनालय ने इ-वेस्ट को भी बायोमेडिकल वेस्ट की ही तरह सुरक्षित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार ने परिसंकटमय उपशिष्ट (प्रबंधन, हथालन एवं सीमापार संचालन) नियम 2008 के अंतर्गत इलेक्ट्रानिक उत्पादों ( Television ) से निकलकर प्रदूषण बढ़ाने वाले कचरे को भी इसमें शामिल किया गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 1 Oct से होने जा रहा है ड्रायविंग लाइसेंस में बड़ा बदलाव, अब देनी होगी ये खास जानकारी


इसलिए है खतरनाक

इस घातक समस्या का सबसे बड़ा कारण इ-वेस्ट में कई तरह के खतरनाक रसायनों का शामिल होना है, जिसके चलते प्रदेश के सभी कार्यालयों अथवा प्रतिष्ठानों में उत्पन्न होने वाले इलेक्ट्रानिक वेस्ट प्रबंधन और निस्तारण करने निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला मलेरिया अधिकारी समेत अन्य चिकित्सा अधिकारियों को दिए जा चुके हैं।

 


पढ़ें ये खास खबर- जल्द बाज़ार में दिखेगा 20 रुपए का सिक्का, जानिए इसकी खासियत और जारी करने की अहम वजह

 

 

इन्हें कहेंगे बल्क कन्ज्यूमर्स

समस्त केंद्रीय एवं राज्य शासन के विभाग, सार्वजनिक उपकरण बैंक, निजी कंपनियां, शैक्षणिक संस्थान, अंतर राष्ट्रीय प्रतिष्ठान तथा कारखाना, पंजीकृत संस्था, सूक्ष्य-लघु एवं मध्यम उद्यम अंतर्गत कार्यरत एंजेसियों को बल्क कन्ज्यूमर्स की श्रेणी में रखा गया है। उक्त संस्थाओं से निकलने वाले इ-वेस्ट को पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल बनाने के लिए उचित निस्तारण किया जाना होगा। साथ ही वेस्ट में शामिल खतरनाक तत्वों ( mobile phone ) से किसी प्रकार का विपरित प्रभाव स्वास्थ्य या पर्यावरण पर न पड़े, इसका ख्याल रखने के नियम है।

 

पढ़ें ये खास खबर- वजन घटाने में बेहद कारगर है ये ‘जापानी मॉर्निंग डाइट’, शरीर को मिलते हैं कई फायदे

 

अधिकृत एजेंसी को देना अनिवार्य

इ-वेस्ट को शासकीय प्रक्रिया के तहत निविया या नीलामी कर कबाड़ के रूप में विक्रय नहीं किया जा सकता है। उक्त वेस्ट के सुरक्षित निष्पादन के लिए शासकीय प्रक्रिया के माध्यम से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मप्र प्रदूषण नियंत्रण द्वारा प्राधिकृत डिस्मेंटलर अथवा रिसाइकलर्स को ही उक्त कार्य सौंपा जा सकता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- अगर आपको भी आते हैं बार-बार चक्कर तो तुरंत शुरु कर दें ये काम

 

ये गेजेट्स है सेहत के लिए खतरनाक

मप्र स्वास्थ्य संचालनालय उप संचालक ( आइटी ) डॉ. हिमांशु जायसवार ने मीडिया बातचीत में बताया कि, कई संस्थाएं शासकीय नियमों का पालन नहीं कर रही है। बताया जाता है कि इ-वेस्ट अंतर्गत कम्प्यूटर्स, एसेसरीज, प्रिंटर, मॉनिटर, सीपीयू, फैक्स, मशीन, पीबीएक्स मशीन, सीडी, डीवीडी, लैपटॉप, मोबाइल, टीवी, यूपीएस, एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी मशीन आदि शामिल है।

Home / Bhopal / आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा रहा है मोबाइल फोन और ये इलेक्ट्रानिक गेजेट्स, जानें वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो