भोपाल। अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म 'अजहर' 13 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की रियल लाइफ पर बेस्ड है। आज अजहरुद्दीन का जन्मदिन भी है, इसलिए इमरान ने उन्हें स्पेशल गिफ्ट देना भी तय किया है। भोपाल में इमरान हाशमी ने फिलहाल कोई फिल्म शूट नहीं की है, पर नवाबों के इस शहर में वे एक फिल्म बनाने की ख्वाहिश आज भी रखते हैं।