
Alert: मानसून सिस्टम फिर सक्रिय, अब फिर होगी भारी बारिश!
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में कई जिलों में इन दिनों हल्की व तेज बारिश जारी है। वहीं जानकारों का कहना है कि यह स्थिति मानसून सिस्टम के सक्रिय होने से बनी है। इसी के चलते अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना बन रही है।
इसी के चलते राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ जिलों में 30 अगस्त को भी जहां आसमान में बादलों की मौजूदगी के बीच बारिश हो सकती है वहीं 1 व 2 सितंबर को तेज वर्षा की संभावना है।
इन सब के बीच मौसम विभाग से रिटायर्ड हुए एके शर्मा के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह में एक बार फिर बारिश के लौटने की उम्मीद है। जबकि 9 सितंबर को भी तेज बारिश का अनुमान है।
उनका कहना है कि पूर्व में जो स्थितियां दिख रही थी कि करीब 1 सप्ताह हल्का व कुछ जगह ही पानी गिरेगा, वह मौसम में आए परिवर्तन से अचानक स्थितियां बदल गई हैं। यह स्थिति चक्रवाती हवा और मानसून ट्रफ लाइन के चलते पैदा हुई है।
शर्मा के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में रुक रुककर बारिश हो रही है, वहीं आसमान में बादल छाए हुए हैं और तापमान में नमी है। वहीं बुधवार को सीहोर, रायसेन, विदिशा समेत 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
इनके अलावा गुना, अशोक नगर, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, सागर, दमोह, धार, खंडवा, बुरहानपुर, आलीराजपुर, खरगोन में भी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम के जानकारों के अनुसार सेटेलाइट से मिल रहे चित्रों के मुताबिक उत्तरी ओडिशा व उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है। जबकि मानसून ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी से अंबिकापुर, सतना, ग्वालियर, अलवर, हिसार से भटिंडा तक बनी हुई है।
इसके अलावा दक्षिण गुजरात व उसके आसपास के क्षेत्र में हवा के ऊपरी भाग में 1.5 किमी से 4.5 किमी के बीच चक्रवाती हवा का घेरा बना है। इन्हीं वजहों से भारी बारिश की संभावना है।
भोपाल में भी कुछ जगह बुधवार सुबह से रिमझिम बरसात हो रही है, आज दिन भर ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
इधर, बरगी बांध के सात गेट खोले : लगातार पानी की आवक को देखते हुए बरगी बांध प्रबंधन ने बुधवार दोपहर 12 बजे इसके 7 गेट खोल दिए। इसके 21 में से सात जलद्वारों को औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया और इनसे 1160 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
नरसिंहपुर में बाढ़ जैसे हालात: वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 6 इंच यानी करीब 153 मिमी बारिश हुई। यहां नदी-नाले उफान पर हैं। जबकि गोटेगांव में कुछ ही घंटों में 6 इंच से ज्यादा बारिश होने से निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं।
ये रहेगा अगले 06 दिन मौसम का हाल...
- गुरुवार यानि 30 अगस्त को भोपाल में तेज बारिश हो सकती है, वहीं थोड़ी बहुत आंधी भी चल सकती है।
- शुक्रवार यानि 31 अगस्त को दिन में केवल बादल रहेंगे, लेकिन रात में बूंदबांदी हो सकती है।
- शनिवार यानि 01 सितंबर को आसमान में बादल रहेंगे, और तेज बारिश की भी संभावना है। मौसम में नमी बनी रहेगी।
- रविवार यानि 02 सितंबर को भी आसमान मे बादल छाए रहेंगे, इसके साथ ही तेज बारिश की भी संभावना है।
- सोमवार यानि 03 सितंबर को हल्की वर्षा होगी। जबकि कुछ जगह पर हल्की तेज हवाएं भी चल सकतीं हैं।
- मंगलवार यानि 04 सितंबर को भी हल्की बारिश के गीच तेज हवाओं का दौर बना रह सकता है।
Published on:
29 Aug 2018 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
