6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला सीए बन गईं मुरैना की नंदनी

एमपी के मुरैना की एक बेटी ने अपने प्रदेश और देश का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है। यहां की नंदिनी अग्रवाल दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट यानि सीए बन गईं हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
nandini.png

नंदिनी अग्रवाल दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट

एमपी के मुरैना की एक बेटी ने अपने प्रदेश और देश का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है। यहां की नंदिनी अग्रवाल दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट यानि सीए बन गईं हैं। दुनिया की सबसे छोटी महिला सीए बनने के नंदिनी के रिकार्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी मान्यता दे दी है। चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए बेहद कठिन परीक्षा देनी होती है। ऐसे में नंदिली अग्रवाल की उपलब्धि की अहमियत और बढ़ जाती है।

नंदिनी अग्रवाल महज 19 साल की उम्र में सीए बनी हैं। इस प्रकार वे दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट बन गई हैं। 19 साल की उम्र में सीए बनने पर नंदिनी अग्रवाल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी मान्य कर दिया है।

सन 2021 में नंदिनी ने सीए फाइनल में देश में टॉप किया था। नंदिनी के बड़े भाई सचिन भी सीए हैं और उन्होंने भी 2021 में ही ऑल इंडिया में 18वीं रैंक हासिल की थी। इससे पहले नंदिनी और सचिन दोनों ने सन 2017 में 12वीं में संयुक्त रूप से मुरैना जिले में 94.5% अंक प्राप्त कर टॉप किया था।

नंदिनी अग्रवाल के अनुसार उनके बड़े भाई दो क्लास आगे थे, लेकिन नंदिनी ने दो क्लास जंप करके 10वीं की परीक्षा दी थी। उनके पिता नरेशचंद्र गुप्ता टैक्स प्रैक्टिशनर हैं।

सबसे कम उम्र के पुरुष सीए का गिनीज रिकॉर्ड लखनऊ के रामेंद्रचंद्र गांगुली के नाम है। वे उपलब्धि के समय सन 1956 में 19 साल के थे।