
परिवार के साथ हुआ मां का आगमन, कालीबाडिय़ों में दुर्गा पूजा शुरू
शहर के न्यू मार्केट, पिपलानी सहित अन्य कालीबाडिय़ों में बंगाली दुर्गा पूजा की शुरुआत सोमवार से हो गई। इस दौरान विधि विधान के साथ माता रानी की स्थापना की गई। इस बार कालीबाडिय़ों में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजन किया जा रहा है। इसलिए छोटे स्तर पर ही आयोजन हो रहे हैं। कालीबाडिय़ों में इस बार सिर्फ पारम्परिक पूजा अर्चना होगी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन नहीं किए जा रहे हैं।
सिर्फ पारंपरिक पूजा अर्चना
इस बार कालीबाड़ी में दुर्गा पूजा का आयोजन सादगी के साथ किया जा रहा है। सिर्फ पारम्परिक पूजा का आयोजन ही किया जाएगा। कालीबाड़ी न्यू मार्केट के सलिल चटर्जी ने बताया कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजन किए जा रहे हैं। इस बार कालीबाड़ी में छोटी प्रतिमा स्थापित की गई है। कालीबाड़ी में पूजा अर्चना होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगे। इस बार भंडारे का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। प्रसाद का वितरण पैकेट में दिया जाएगा। इसके लिए श्रद्धालुओं को कूपन लेना होगा। कूपन दिखाकर सप्तमी से दशमी तक प्रसाद के पैकेट ले सकते हैं। इसी प्रकार पिपलानी कालीबाड़ी के वीपी मिश्रा ने बताया कि इस बार कालीबाड़ी में मां की प्रतिमा की स्थापना विधि विधान के साथ की गई है। इस बार मंदिर में सिर्फ अंजली प्रदान, पूजा ही होगी, सांस्कृतिक आयोजन नहीं किए जाएंगे।
Published on:
11 Oct 2021 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
