29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मदर्स डे अपनी मां को दें ये सरप्राइज, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Mother’s Day Gift Ideas : एक मां बिना किसी स्वार्थ के बच्चे की सभी जरुरतों का ख्याल रखती है। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि अपनी मां का ख्याल रखें और उन्हें खुशी दें। ऐसे में ये मदर्स डे आप अपनी मां के लिए स्पेशल बना सकते हैं। मदर्स डे पर मां की दिन स्पेशल करने के कुछ शानदार तरीके दिए गए हैं, जो उन्हें जरूर पसंद आएंगे।

2 min read
Google source verification

Mother’s Day Gift Ideas: वैसे तो मां का कोई दिन नहीं होता, मां हर दिन खास होती है। लेकिन फिर भी दुनिया भर में मां के प्रति प्यार, सम्मान और आभार जाहिर करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल 11 मई को मदर्स डे है। इस मौके पर कई लोग अपनी मां को गोल्ड ज्वेलरी या महंगे तोहफे देकर सरप्राइज देते हैं। लेकिन मां को कभी भी बच्चों से तोहफे की चाहत नहीं होती है। उन्हें तो बस बच्चे का समय और साथ चाहिए होता है। एक मां बिना किसी स्वार्थ के बच्चे की सभी जरुरतों का ख्याल रखती है। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि अपनी मां का ख्याल रखें और उन्हें खुशी दें। ऐसे में ये मदर्स डे आप अपनी मां के लिए स्पेशल बना सकते हैं। मदर्स डे पर मां की दिन स्पेशल करने के कुछ शानदार तरीके(Gift Ideas) दिए गए हैं, जो उन्हें जरूर पसंद आएंगे।

ये भी पढें - सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें आज के ताजा भाव

सिंगरौली निवासी आंचल पांडेय ने बताया कि, मदर्स डे पर मां को एक ऐसा गिफ्त दें सकते हैं, जो उनके काम आए। या फिर कुछ ऐसा जिसे देख उन्हें उनकी पुरानी और अच्छी यादें वापस से याद आ जाए। इसके आलावा मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को किचन वर्क से छु‌ट्टी देकर उन्हें आराम करने को कहें। बाहर जाने के बजाय घर पर उनकी सभी पसंदीदा डिशें पकाएं। ऐसी चीजें उन्हें खुशी दे सकती है।

ये भी कर सकते हैं…

मां के पसंद की जगह पर घुमाने ले जाएं

उनकी पसंद के अनुसार आप एक दिन की सैर प्लान करें। यह एक गार्डन, मंदिर, एक संग्रहालय, एक आर्ट गैलरी, एक सुंदर पहाड़ी यात्रा या वाइन टेस्टिंग टूर हो सकता है।

मां के पसंद की मूवी प्लान करें

घर के कामों को छोड़कर आप उनकी पसंद की मूवी नाइट प्लान कर सकती हैं। घर में या घर के बाहर मूवी का प्लान आपकी मां को खुशी दे सकती है। उन्हें यह दिखाना जरूरी है कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं और वे आपके लिए कितनी खास हैं।


Story Loader