16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board result: एक साथ आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यह है तारीख

MP Board 10th 12th Result 2023- क्या 20 मई को जारी हो जाएगा एमबीबीएसई का रिजल्ट...। यह है अपडेट...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

May 10, 2023

mpbse01.png

,,

CGBSE 10th 12th Result 2023 रिजल्ट के बाद उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह एमपी बोर्ड का भी रिजल्ट आ जाएगा। छत्तीसगढ़ के रिजल्ट के बाद मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं (MP Board) के स्टूडेंट्स में उत्सुकता बढ़ गई है। कई स्टूडेंट्स बोर्ड के दफ्तर फोन करके रिजल्ट की तारीखों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं, वहीं हेल्प लाइन नंबरों पर भी स्टूडेंट्स अपने तनाव का जिक्र कर रहे हैं। इधर, खबर है कि एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड ने तैयारी कर ली है। यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।

मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ने भी बुधवार को रिजल्ट जारी कर दिया है। इससे मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स में हलचल और बढ़ गई है। बुधवार को भी स्टूडेंट्स बार-बार बोर्ड के दफ्तर फोन लगाते रहे और कई वेबसाइट्स पर रिजल्ट की तारीखों को लेकर खबरें खंगालते रहे।

मध्यप्रदेश में अगले सप्ताह रिजल्ट

मध्यप्रदेश बोर्ड के रिजल्ट के जारी होने की तारीखों का ऐलान अगले सप्ताह हो सकता है। रिजल्ट भी अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। पहले 29 अप्रैल को रिजल्ट आने की उम्मीद की गई थी, लेकिन रिजल्ट अब तक जारी नहीं हो पाया है। बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक पूरे प्रदेश के स्टूडेंट्स की कापियों को जांचने का काम पूरा हो गया है, रिजल्ट को आनलाइन किया जा रहा है। यहां तक कि रिजल्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। अब कभी भी रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट 20 मई से पहले जारी हो सकता है।

मध्यप्रदेश में 19 लाख स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड (MP Board 10th 12th Result 2023) की परीक्षा दी थी। इनमें 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स शामिल हैं। परिणामों की घोषणा के बाद बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर यह रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार दोनों ही रिजल्ट को एक साथ जारी कर देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी बोर्ड के पीआरओ मुकेश मालवीय 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 मई 2023 को घोषित करने की बात कही है।

10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। बोर्ड का कहना है कि परीक्षा खत्म होने के बाद करीब एक माह का समय रिजल्ट जारी करने में लगता है। इस दौरान कापी जांचने, उनकी लिस्टिंग करना, रिजल्ट को कंप्यूटराइज्ड करना और आफिशियल बोर्डल पर डिक्लीयर करने में करीब 30 दिन का समय लगता है। परीक्षा खत्म हुए 30 दिन से ज्यादा समय हो गया है, अब रिजल्ट हो जारी करने का भी समय आ गया है।

रिजल्ट और उससे जुड़ी तमाम जानकारी के लिए देखते रहें patrika.com.