कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में आयोजित हुई। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकमाता अहिल्या देवी के योगदान को याद करते हुए बताया कि केबिनेट की अगली बैठक खरगोन जिले के महेश्वर में रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि अहिल्या देवी के 300वें जन्मोत्सव वर्ष पर प्रदेशभर में कार्यक्रम होंगे। अहिल्या देवी ने निजी राशि से देश में अनेक स्थानों पर मंदिर बनवाए। महेश्वर में उन्होंने अनेक निर्माण कराए।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर, 3000 रुपए देने की फिर उठी बात, सीएम के ट्वीट से बढ़ी हलचल कैबिनेट में केन्द्रीय केबिनेट द्वारा इंदौर-मनमाड ब्राडगेज डबल लाइन की स्वीकृति देने पर हर्ष जताया गया। इसके लिए मंत्रि-परिषद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर सीएम को बधाई दी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार भी माना। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि यहां 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेलें दौड़ेंगी। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वर्चुअली शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : तीन टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह जिला! 4 सितंबर को सीएम मोहन यादव कर सकते हैं ऐलान