
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर वोटिंग के दौरान एक तरफ जहां बंपर वोटिंग हुई वहीं दूसरी तरफ कुछ जगहों से छुट-पुट विवादों की खबरें भी सामने आई हैं। वोटिंग खत्म होने से कुछ घंटे पहले ही भोपाल से भी विवाद की खबर सामने आई है। भोपाल के नवीन नगर इलाके में स्थित एक पोलिंग बूथ पर मध्यप्रदेश के मंत्री व भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग के सामने विवाद हो गया और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ता की पिटाई कर दी।
मंत्री ने मारा मोबाइल पर झपट्टा
मंत्री विश्वास सारंग के सामने विवाद का जो वीडियो सामने आया है उसमें मंत्री व भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग स्कूल स्थित पोलिंग बूथ के गेट पर अपने समर्थकों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा होता है जिसका मोबाइल छपटने के लिए विश्वास सारंग उसकी ओर जाकर झपट्टा मारते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं इसी बीच मंत्री समर्थक भाजपा कार्यकर्ता इस दौरान एक युवक को पोलिंग बूथ से बाहर लेकर आते हैं और फिर उसकी थप्पड़ बरसाते हैं। बताया गया है कि जिस युवक को पीटा गया है वो कांग्रेस कार्यकर्ता है।
देखें वीडियो-
सुरक्षा बल बना तमाशबीन
विवाद की वजह क्या थी ये तो फिलहाल साफ नहीं हो पाया है लेकिन हैरानी की बात है कि पोलिंग बूथ पर मंत्री की मौजूदगी में इस तरह से हंगामा होता है मारपीट की जाती है इसके बावजूद वहां मौजूद सुरक्षा बल बिल्कुल खामोश रहकर तमाशबीन बना रहता है।
देखें वीडियो-
Published on:
17 Nov 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
