26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइकिल से देश भर की सड़कों पर 20 हजार किलोमीटर दौड़ेगी प्रदेश की लाड़ली आशा

यात्रा के दौरान प्रदेश के पर्यटन स्पॉट, नैसंर्गिक सौंदर्य, समृद्ध इतिहास और संस्कृति को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के अभियान का हिस्सा बनेंगी।

2 min read
Google source verification
asha_raju_malviya.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश की लाडली राष्ट्रीय एथलीट व पर्वतारोही आशा राजूबाई मालवीय 20 हजार किलोमीटर तक साइकिल चलाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने की तैयारी कर रही हैं। वह मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस (1 नवंबर) के अवसर पर साइकिल यात्रा शुरू कर देश के सभी राज्यों का भ्रमण करेंगी। यात्रा के दौरान प्रदेश के पर्यटन स्पॉट, नैसंर्गिक सौंदर्य, समृद्ध इतिहास और संस्कृति को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के अभियान का हिस्सा बनेंगी।

ये मंत्री करेंगी फ्लैग ऑफ
पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर एक नवंबर को साइकिल यात्रा को फ्लैग ऑफ करेंगी। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने यात्रा में सहयोग के रूप में आशा को टूरिज्म बोर्ड कार्यालय में एक बेहद आधुनिक जीपीएस युक्त हाइब्रिड साइकिल रोम-2 और साइकिल किट सौंपी।

ये भी पढ़ें:राजा भोज एयरपोर्ट पर वाइ-फाइ हॉटस्पॉट सेवा शुरू, अब यात्रियों को मिलेगी यह सहूलियत

ये भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर महिला प्रोफेसर से दुष्कर्म, प्लॉट खरीदने के नाम पर 14 लाख लेकर फरार

ये भी पढ़ें: महंगाई पर प्रदेश के ये मंत्री बोले कुछ ऐसा कि हो गए वायरल, आप भी सुनिए मंत्री जी के बड़े बोल

ये भी पढ़ें: रिश्तेदारों ने खोली मंत्री की पोल, ठेकेदार ने दीपावली पर गिफ्ट की है हाईटेक सीक्रेट तिजोरी

महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुगम सफर
पर्यटन स्थलों को महिलाओं खासकर एकल महिला यात्रियों (सोलो फिमेल ट्रेवलर) के लिए और अधिक सुरक्षित तथा सुगम बनाने हेतु मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्राथमिकता पर विभिन्न योजना-परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड द्वारा खिलचीपुर, जिला राजगढ़ की रहने वाली राष्ट्रीय एथलीट व पर्वतारोही आशा राजूबाई मालवीय का साइकिल से देश भ्रमण का प्रस्ताव को स्वीकार कर उनकी पहल का स्वागत किया गया है।

ये भी पढ़ें: स्कूल बंक कर इंदौर घूमने गई नाबालिग लड़कियों ने खाया जहर, दो की मौत

अब युवाओं को मिलेगा 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन, सरकार देगी गारंटी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Barkatulla University में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा, पेपर था गलत और स्टूडेंट्स को कर दिया फेल

11 माह की यात्रा का दिल्ली में होगा समापन
यात्रा का समापन 11 माह बाद दिल्ली में होगा। इस अवसर पर अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड विवेक श्रोत्रिय, उप संचालक उमाकांत चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। आशा नेपाल-भूटान-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित तेनजिंग खान (19,545 फीट) एवं बीसी राय (20,500 फीट) जैसी बर्फिली चोटियों को फतह कर तिरंगा फहरा चुकी हैं। इसीलिए उनका नाम देश की नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड ओएमजी बुक में दर्ज है।