scriptकोलार में विधायक- पार्षद आए आमने- सामने, जानें क्या हुआ था… | MP mla and parshad start fighting with each other at time of Bhoomipuj | Patrika News
भोपाल

कोलार में विधायक- पार्षद आए आमने- सामने, जानें क्या हुआ था…

कांग्रेस पार्षद ने लगाए उपेक्षा के आरोप, कहा श्रेय लेने के लिए किया गया भूमिपूजन

भोपालMar 19, 2018 / 08:31 pm

योगेंद्र Sen

MLA rameshwar sharma

भोपाल। वार्ड 84 में तकरीबन 60 लाख की लागत से किए जाने आधा दर्जन विकास कार्यों के भूमिपूजन को लेकर सोमवार को अजीबोगरीब स्थिति बन गई। भूमिपूजन के लिए सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे विधायक रामेश्वर शर्मा के पहुंचने पर कांग्रेस पार्षद मनजीत सिंह मारण ने उपेक्षा का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि, ये निर्माण कार्य उन्होंने पार्षद एवं निगम मुख्यालय निधि से स्वीकृत करवाए हैं, पर विधायक इनका श्रेय खुद लेना चाहते हैं। इस दौरान दोनों ही नेताओं के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।

इसके बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस मामले में पार्षद मनजीत सिंह मारण ने आरोप लगाए कि हमने मेहनत कर महापौर निधि से विकास कार्यों के लिए वार्ड में बजट स्वीकृत करवाया है, पर विधायक इसका श्रेय लेना चाहते हैं और उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।

वहीं इस मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा से बात करने के लिए फोन लगाया गया तो फोन स्विच ऑफ था, जबकि विधायक कार्यालय के मीडिया सेल के राजेश मिश्रा का कहना था कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। हमारा काम विकास करना है और इसके लिए भूमिपूजन किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भूमिपूजन के लिए हुई तकरार का वीडियो सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दोनों जनप्रतिनिधियों के बीच हुई बहस और समर्थकों द्वारा की गई नारेबाजी थी।
इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन

सोमवार को वार्ड 84 स्थित वैष्णव कॉलोनी मंदिर से नटराज कॉलोनी की सीसी रोड, इंडस कॉलोनी के दो पार्क एवं वार्ड की एक अन्य कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

घटना का किया गया इंकार..

इस घटना के अधिक जानकारी के लिए पत्रिका संवाददाता ने विधायक रामेश्वर शर्मा को फोन लगा कर पूरी बातें जाननी चाही लेकिन विधायक रामेश्वर शर्मा का फोन ही स्विच ऑफ था। वहीं जब संवाददाता ने विधायक कार्यलय के मिडिया सेल प्रभारी राजेश मिश्रा से बात करी गई तो उन्होने घटना को सिरे से इंकार करते हुए कहा कि, ऐसी किसी भी तरह कि कोई भी घटना नहीं हुई।

मामले में संदेहास्प्रद कि स्थिती बनी हुई है। जहां विधायक कार्यलय घटना से ही इंकार कर रहा है वहीं पार्षद निर्माण का श्रेय लेने कि बात कह रहे हैं।

Home / Bhopal / कोलार में विधायक- पार्षद आए आमने- सामने, जानें क्या हुआ था…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो