9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में हत्या की सनसनीखेज वारदात, शव बॉक्स में रख तालाब में फेंका

MP Murder: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सनसनीखेज हत्या की वारदात, हत्या कर शव को बॉक्स में डाला, तालाब में फेंका, बहन ने सुनाया दर्द, सीसीटीवी में एक कैफे में जाते दिखे भैया, लौटकर नहीं आए..

2 min read
Google source verification
MP Murder

भोपाल. राजधानी हत्या की सनसनीखेज वारदात, मृतक अर्जुन का शव बॉक्स में डालकर ले जा रहे आरोपी (ऊपर- लाल घेरे में), तालाब में फेंकी गई बाइक (नीचे- लाल घेरे में), मृतक लालू उर्फ अर्जुन। फोटो- पत्रिका

MP Murder: एमपी की राजधानी भोपाल में एक युवक की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया। बिलकिसगंज थाना पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त नेहरू नगर के पुराने बदमाश कहे जाने वाले लालू उर्फ अर्जुन यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक 4 दिन से लापता था। पुलिस को मृतक का शव बिलकिसगंज थाना क्षेत्र के पास स्टॉप डैम में तैरती हुई मिली।

यहां पढ़ें पूरा मामला

हत्या की इस वारदात में पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने उसकी हत्या की है, अर्जुन उन्हें बार-बार परेशान कर रहा था। हत्या का मुख्य आरोपी शुभम के परिवार को भी तंग कर रहा था। कई बार उसके घर पर हमला भी किया। जिसके बाद गुस्साए शुभम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अर्जुन की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि मृतक का शव स्टॉप डैम में तैरता हुआ मिला, उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे।

तालाब से मिला शव

पुलिस का कहना है कि चार दिन पहले शुभम ने अर्जुन को अपने कैफे पर मिलने बुलाया था। उसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। वहीं तीनों मिलकर मृतक अर्जुन के शव को बॉक्स में डालकर बिलकिसगंज फेंक आए। ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। आरोपियों ने अर्जुन की बाइक बाइक खुशीलाल अस्पताल के पास नाले में फेंक दी।

बिकिसगंज पुलिस को मृतक बदमाश अर्जुन की लाश तालाब में मिली है। पुलिस का कहना है कि लाश के टुकड़े नहीं किया गए हैं, बल्कि बॉक्स में केवल उसका शव डालकर ले जाया गया था। फिलहाल आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

बहन ने सुनाया पूरा किस्सा

मृतक अर्जुन यादव की बहन ममता का कहना है कि उसके भाई को रक्षत नागेश्वर, उसके भाई शुभम नागेश्वर ने नेहरू नगर स्थित एक कैफे में बुलाया था, कि कुछ बात करनी है, लेकिन क्या बात करनी थी पता नहीं। सीसीटीवी जब खंगाले गए तो भाई अर्जुन कैफे में जाता हुआ तो दिखा, लेकिन वापस बाहर नहीं आया। उसके बाद चार-पांच लड़के कैफे से निकलते नजर आए, उनके हाथ में बॉक्स था, जिसमें उन्होंने शव रखा था। उसे उन्होंने कार में रखा और तालाब में फेंक आए।

ये भी पढ़ें: Good News: 26 मई से हर दिन पटरी पर दौड़ेगी भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें: एमपी में दमोह जैसा मामला, महिला मरीज की मौत के बाद खुलासा, डॉक्टर निकला पेंटर