
भोपाल का बच्चा राजस्थान में किडनैप। फोटो- एक्स वीडियो/ पत्रिका
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का रहने वाले 3 साल का बच्चा राजस्थान में किडनैप हो गया। बच्चा अपनी दादी और मां के साथ सीकर स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए गया था। जब परिवार जयपुर स्टेशन पहुंचा तो उन्हें एक युवक मिला। वह भी खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए सीकर जा रहा था।
युवक ने खाटू श्यामजी मंदिर में पहुंचने पर भीड़ का बहाना बनाया और बच्चे को अपने पास रखकर मां और दादी को दर्शन के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद दर्शन करके महिलाएं लौटीं तो उन्हें युवक और बच्चा दोनों गायब मिले। इसके बाद परिवार ने आनन-फानन में तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।
यह पूरी घटना जून की है। परिवार के द्वारा 7 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस के द्वारा इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरु कर दिया है। साथ ही पुलिस ने इलाके में कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील है।
परिवार महानाई का बाग पुष्पा नगर ऐशबाग भोपाल का रहने वाला है। तीन वर्षीय रक्षम जाटव अपनी दादी आशा देवी और ललिता जाटव के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने गया था। पिता अजय कुमार जाटव अपने इकलौते बेटे की किडनैपिंग की सूचना पर रविवार को खाटू श्याम पहुंच गए। पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
Updated on:
08 Jun 2025 06:36 pm
Published on:
08 Jun 2025 06:35 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
