भोपाल

बड़ा अपडेट! टीचर बनना है तो…रिकॉर्ड सुधार कर लाओ

MP News: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में तकनीकि खामियों का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Jul 13, 2025

MP News: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की तकनीकी खामियों के कारण शिक्षकों के रिकॉर्ड में गलतियां हुई हैं। जिसकी खामियाजा सीधा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। कई जिलों के अतिथि शिक्षक बड़ी संख्या में भोपाल स्थित लोक शिक्षण संचनालय पहुंचे। जहां से उन्हें वापस जिला स्तर पर सुधार करने की बात कहकर भेज दिया गया।

दरअसल, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। प्रक्रिया शुरु भी हो गई है। इसमें हर जिले के स्कूलों में कितने पद खाली हैं। इसी को देखते हुए शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। इसमें उनके नामों से लेकर अंकों तक में गलतियां मिली। ऐसे में इनका चयन पर असर हुआ है।

इस पूरे मामले पर लोक शिक्षण के अधिकारियों ने बताया जिला स्तर से जो रिकॉर्ड मिला है। उसके आधार पर ही पूरी प्रक्रिया चल रही है। पोर्टल अपडेट होने से कुछ प्रभाव जरूर पड़ा है। उसमें सुधार किया जा रहा है। अतिथि के ज्यादातर मामले जिला स्तर पर ही निपटाए जा रहे हैं। डीपीसी और जिला शिक्षा अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार बनाए गए हैं।

Published on:
13 Jul 2025 08:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर