scriptएमपी में लगा विवादित पोस्टर; हिंदू श्रमिकों से काम कराने की अपील, मुस्लिम समाज ने जताई नाराजगी | MP News Controversial poster put up in MP Appeal to Hindu workers to work Muslim community expressed displeasure | Patrika News
भोपाल

एमपी में लगा विवादित पोस्टर; हिंदू श्रमिकों से काम कराने की अपील, मुस्लिम समाज ने जताई नाराजगी

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पोस्टर विवाद की वजह बन गया।

भोपालFeb 13, 2025 / 08:37 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पोस्टर चर्चाओं का विषय बन गया है। इस पोस्टर को महिला जागौरी समिति द्वारा लगाया गया है। जिसमें अलग-अलग काम से जुड़ेे श्रमिकों के नाम और नंबर लिखे हुए थे। इस पर मुस्लिम समाज के लोगों आपत्ति दर्ज कराई। जिसके बाद पोस्टर को प्रशासन ने हटा दिया।
यह पोस्टर जहांगीराबाद चौराहे स्थित लिली टॉकीज के पास लगा हुआ था। मुस्लिम समाज के लोगों ने भोपाल को गंगा-जमुना तहजीब का शहर बताया है। जहां हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सभी धर्मों के लोग आपस में मिलकर भाईचारे में रहते हैं।

मुस्लिम समाज के हस्तक्षेप के बाद हटाया गया पोस्टर


मुस्लिम समाज के लोगों के हस्तक्षेप के बाद पोस्टर को करीब 4 दिनों बाद गुरुवार की दोपहर प्रशासन और पुलिस द्वारा हटाया गया है। इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने विवादित पोस्टर को लगाने वालों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है।

पोस्टर में लिखा था नाम, नंबर और पेशा


पोस्टर में मैकेनिक, हेयर कटिंग, हलावाई, पेंटर, कारपेंटर, मशीन मैकेनिकल, टेलर, शिल्पकार, इलेक्ट्रीशियन, फल-सब्जी विक्रेता, ड्राइवर, जिम ट्रेनर, टीचर सहित कई हिंदू श्रमिकों के नाम, नंबर और पेशे लिखे हुए थे। इसमें सनातन हिंदू श्रम साधक और हिंदू बंधुओं के नाम जैसे कई संदेश लिखे गए हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में लगा विवादित पोस्टर; हिंदू श्रमिकों से काम कराने की अपील, मुस्लिम समाज ने जताई नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो