
फोटो- AI Generated
MP News: मध्यप्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां तीनों विद्युत वितरण कंपनियों में जल्द ही नई भर्तियां की जाएगी। सरकार की ओर से 49 हजार 263 नए पदों को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही 17 हजार 620 अनुपयोगी पदों को समाप्त करने और 5 हजार 650 पदों पर डाइंग कैडर घोषित करने का फैसला लिया गया है।
बिजली विभाग में 30 हजार नए पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही बचे हुए पदों पर प्रमोशन प्रस्तावित किया गया है। नई भर्ती प्रक्रिया तीन साल में पूरी करने का प्लान है। हर साल 10 हजार पदों पर भर्ती करने की संभावना है। बुधवार को सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी।
बता दें कि, नए पदों और पुराने अनुपयोगी पदों को हटाने के बाद तीनों कंपनियों में कुल 77 हजार 298 पदों को मंजूरी गई है। ऊर्जा विभाग ने नई भर्तियों में पांच साल के अंदर पूरा करने का टारगेट रखा था, लेकिन अब इसे 3 साल में ही पूरा किया जाएगा। पहले लाइन स्टाफ और टेस्टिंग असिस्टेंट पद पर भर्ती होगी।
जैसे शिक्षा विभाग में शिक्षाकर्मी या गुरुजी की भर्ती में प्राथमिकता दी गई थी। उसी तरह बिजली कंपनियों में कई सालों से काम कर रहे लोगों की उम्र में छूट दी जाएगी। साथ ही बोनस के 20 नंबर दिए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही नई भर्ती नीति बनाई जाएगी। जिसमें प्रावधान किए जाएंगे। ताकि पुराने लोगों को भी मौका मिल सके।
इस नौकरी में आईटीआई और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मौके मिलेंगे। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्राओं को फायदा होगा।
Published on:
10 Jul 2025 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
