भोपाल

हैल्लो…मंत्री जी हैं क्या? बार-बार एक लड़के को आ रहे बड़े नेताओं से लेकर VVIPs के फोन…

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक छात्र को लगातार वीवीआईपी से लेकर अफसर-नेताओं के फोन आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Jun 30, 2025
फाइल फोटो- एआई जनरेटेड

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मोबाइल नंबर एक छात्र के लिए बड़ी परेशानी बन गया। छात्र को रोजाना फोन आ रहे हैं। जिसके चलते वह परेशान हो गया है। छात्र को जिस नंबर पर फोन आ रहे हैं। वह किसी बड़े नेता और मौजूदा कैबिनेट मंत्री के पास था। उस नंबर का मंत्री जी ने इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। जिसके बाद टेलीकॉम कंपनी ने यह नंबर छात्र को दे दिया।

दरअसल, राजधानी भोपाल के एक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने कुछ दिनों पहले नया मोबाइल खरीदा था। इसके लिए बकायदा उसने एक सिम कार्ड भी लिया, लेकिन किसी संयोग से उसके जो नंबर मिला वह किसी मंत्री का नंबप निकला। उस नंबर पर सरकारी अधिकारी-कर्मचारी समेत कई वीवीआईपी लोगों के फोन आ रहे हैं। जिससे छात्र को स्पष्टीकरण में बार-बार बताना पड़ा रहा है कि कोई मंत्री या उसका बेटा नहीं है।



छात्र ने वॉट्सएप पर बदली डीपी


बार-बार आ रहे फोन कॉल्स से परेशान होकर छात्र वॉट्सएप पर अपनी डिपी बदल ली है। जिसमें उसने फोटो लगाई है कि यह नंबर मंत्री महोदय का नहीं है, कृपया कार्यालय से संपर्क करें और नया नंबर लें। साथ ही उसने मोबाइल पर रिचार्ज कराना भी छोड़ दिया है। जिससे इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स की सुविधा बंद हो गई है। वह अब सिर्फ वाई-फाई का उपयोग कर रहा है।

Published on:
30 Jun 2025 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर