30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी पर बड़ा एक्शन, हटाए गए डीएफओ

MP News: मध्यप्रदेश में आदिवासियों के घर तोड़े जाने के बाद सरकार ने एक्शन में आते हुए डीएफओ को सीहोर से हटा दिया है।

2 min read
Google source verification
शिवराज सिंह चौहान

फोटो- शिवराज सिंह चौहान एक्स

MP News: मध्यप्रदेश के देवास जिले की खातेगांव विधानसभा के खिवनी में आदिवासियों के घर तोड़े जाने के बाद आदिवासी समाज गुस्से में है। बीते 23 जून को खिवनी अभयारण्य में वन विभाग के आदिवासियों के 50 से अधिक परिवारों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया था। जिसके बाद शनिवार को शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर कलेक्ट्रेट में पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।

रविवार को शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों को अपने साथ लेकर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे। यहां पर सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात के दौरान आदिवासियों ने अपनी समस्या बताई।



डीएफओ का ट्रांसफर हुआ


शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने सीहोर डीएफओ मगन सिंह डाबर का ट्रांसफर कर दिया है। उनकी जगह अर्चना पटेल को सीहोर का नया डीएफओ बनाया गया है। मगर सिंह डाबर का भोपाल ट्रांसफर किया गया है। उन्हें उप वन संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर किया पोस्ट


शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा कि आज भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से खिवनी अभयारण्य के लिए वन विभाग की कार्रवाई से प्रभावित जनजातीय समुदाय के नागरिकों के साथ भेंट की और समस्या से अवगत कराया। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण के लिए संकल्पित है। हमारे मुख्यमंत्री जी अत्यंत संवेदनशील हैं। उन्होंने गंभीरता के साथ समस्या को सुना है और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।


इधर, सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है, गरीबों के साथ है। आज भोपाल निवास पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में खिवनी अभयारण्य के लिए वन विभाग की कार्रवाई से प्रभावित जनजातीय समुदाय के नागरिकों से भेंट की। उनकी शिकायतों को सुना तथा जांच के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें और पीड़ितों को शासकीय सुविधाओं का लाभ दिलाएं। वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि बारिश के दौर में ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचें। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार गरीबों की सरकार है। जनजातीय समुदाय का सम्मान और कल्याण हमारा संकल्प है।