30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: अब एमपी में घूसखोरों को पकड़वाने सरकार खुद देगी पैसा

MP News: भ्रष्टाचारियों को ट्रैप करवाने के लिए अब शिकायतकर्ता को अपनी जेब से ज्यादा समय तक पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सरकार अब खुद पैसा देगी।

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

MP News (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: भ्रष्टाचारियों को ट्रैप करवाने के लिए अब शिकायतकर्ता को अपनी जेब से ज्यादा समय तक पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सरकार अब खुद पैसा देगी। इसके लिए लोकायुक्त संगठन ने रिवॉल्विंग फंड का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस फंड के लिए सरकार से करीब तीन करोड़ दिए जाएंगे। इसका उपयोग भ्रष्ट अधिकारियों को देकर ट्रैप करने के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़े- Reel पर एक्शन… पुलिसकर्मियों को डीआईजी की चेतावनी, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

बना रहेगा बैलेंस

तीन करोड़ के रिवॉल्विंग फंड से जरूरत के मुताबिक पैसा निकालकर खर्च किया जाएगा। वापस फिर उसी फंड में जमा कर दिया जाएगा। यानी बैलेंस हमेशा बरकरार रहेगा। ट्रैप करने के लिए फंड निकलेगा और कोर्ट से रकम मिलने पर फिर फंड में जमा कर दिया जाएगा।

इसलिए जरूरत

लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद मामला अदालत पहुंचता है। अंतिम निर्णय में समय लग जाता है। कभी-कभी मामले 5-10 साल तक चलते हैं। ऐसे में ट्रैप करवाने वाले व्यक्ति के पैसे कोर्ट का फैसला आने तक फंसे रहते हैं।

देना होगा प्रतिवेदन

कार्रवाई के समय पैसा शिकायकर्ता को खर्च करना होगा, लेकिन कार्रवाई पूरी होने के बाद पैसा लोकायुक्त वापस कर देगा। कोर्ट को बताया जाएगा कि पैसा लौटा दिया गया है। अंतिम निर्णय के बाद जब्त राशि सरकारी फंड में दी जाए।

रिवॉल्विंग फंड बनाने की प्रक्रिया जारी है। प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे शासन के पास भेजा जाएगा।-योगेश देशमुख, डीजी, लोकायुक्त