
MP News: मध्यप्रदेश में बारिश का सीजन शुरु होते ही डेंगू और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी भोपाल में दिनोंदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। जगह-जगह जलभराव और गंदगी के कारण मच्छरों के लिए प्रजनन स्थल बन जाते हैं। जिसके डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है।
भोपाल में करीब 53 डेंगू के मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं मलेरिया के रोजाना 60-70 मलेरिया के नए मामले सामने आ रहे हैं।
डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के रोकथाम के लिए नगर निगम को हॉटस्पॉट्स चिन्हित कर कीटनाशक छिडक़ाव, ऑयल बॉल्स का इस्तेमाल और लार्वा नष्ट करने जैसे उपाय करने थे, लेकिन जमीनी अमले ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। अगस्त माह में इन बीमारियों का प्रकोप और बढऩे की आशंका है।
नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण का कहना है कि लगातार स्थितियों का आंकलन किया जा रहा है। वार्डों में मलेरिया रोकथाम से संबंधित गाइड लाइन के तहत काम हो रहा है। जल्द ही बड़े पैमाने से सफाई कार्य शुरू होगा।
सीमेंट की टंकियों, पुराने टायरों, कूलर और गमलों में पानी जमा न होने दें।
मच्छरदानी का उपयोग करें और आसपास सफाई रखें।
साफ़ और सुरक्षित कपड़े पहनें।
Published on:
23 Jul 2025 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
