6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी के इस स्कूल में अजब-गजब कारनामा, गर्ल्स टॉयलेट की जगह बना दिया बॉयज टॉयलेट

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां गर्ल्स टॉयलेट की जगह बॉयज टॉयलेट बना दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल चौंकानें वाला मामला सामने आया है। जहां सीएम राइज स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट की जगह बॉयज टॉयलेट बना दिया गया है। स्कूल प्रबंधन के कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला, जहांगीराबाद स्थित सीएम राइज कांसेप्ट स्कूल बरखेड़ी को शासकीय कन्या शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय और हॉस्टल के भवन में फिर कब्जा मिला है। जिस वजह से शिफ्टिंग का काम चल रहा है। इसी बीच स्कूल सुर्खियों में आ गया है। स्कूल की दूसरी मंजिल पर लड़कियों के लिए टॉयलेट बना हुआ है, जिसे बिना तोड़े उसके ऊपर से ही बॉयज टॉयलेट बना दिया गया है।


बजट कम था इसलिए बना दिया बॉयज टॉयलेट


इस संबंध में जब सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि साल 2022-2023 में सीएम राइज स्कूल बना था। तब इसके आधे भाग में लड़कियों का संस्कृत विद्यालय संचालित होता था। अब वह उस भाग से गया तो लड़कों के टॉयलेट उस तरफ चले गए। जबकि लड़कियों के टॉयलेट इस तरह ला दिए गए। उन दिनों संयुक्त संचालक ने स्कूल विजिट किया था तो सुझाव दिया था कि इस टॉयलेट को कन्वर्ट करा दीजिए। इसलिए अब वह बॉयज टॉयलेट ही है। मामला कुछ भी स्कूल चर्चाओं का विषय बना हुआ।