1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कौन होगा बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष?

MP News: मध्यप्रदेश को जल्द ही नए प्रदेशाध्यक्ष मिलने जा रहा है। जिसको लेकर दिल्ली में संगठन चुनाव की बैठक है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल उम्मीदवारों की सूची बनाई जाएगी।

2 min read
Google source verification
mp bjp State President

MP News: बीजेपी सदस्यता अभियान दो चरणों में पूरा हो चुका है। संगठन चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को अहम बैठक दिल्ली में आयोजित की जा रही है। संगठन चुनाव के लिए पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर को प्रदेश चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जीतू जिराती, विधायक अर्चना चिटनीस, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल और डॉ प्रभुलाल जाटवा को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।


वीडी शर्मा की जगह कौन होगा नया प्रदेशाध्यक्ष



बीजेपी की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी अध्यक्ष पद पर दो बार या उससे अधिक पद पर नहीं रह सकता है। इस नियम के चलते वीडी शर्मा की जगह नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। वीडी शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने पूरी तरह से कांग्रेस का सफाया कर दिया था। उनका कार्यकाल अव्वल दर्जे का रहा। बीजेपी में शामिल कराने और लोकसभा चुनाव के पहले बडे़ पैमाने पर सदस्यता का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। 21 नवंबर को होने वाली बैठक में पार्टी दूसरे विकल्पों पर चर्चा करेगी और संभावित उम्मीदवारों के नाम सूची बनाएगी।

23 नवंबर के बाद होगा प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव


बीजेपी संगठन का चुनाव 23 नवंबर के बाद होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। क्योंकि उसके पहले झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं। जिसकी वजह से कई सीनियर लीडर्स दूसरे राज्यों में व्यस्त रहेंगे।

ये भी पढ़ें- एमपी सरकार को केंद्र ने दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट, जल्द खातों में पहुंचेगा महंगाई भत्ता

कौन-कौन है प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में शामिल


बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए कई बड़े नेता अपनी जगह बनाने में जुटे हैं। इनमें से पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, डॉ नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, भूपेंद्र सिंह,राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी शामिल हैं। हालांकि, पार्टी के अंदखाने से खबर सामने आई है कि पार्टी चौंकाने वाला नाम सामने ला सकती है। इधर कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जो संघ का करीबी होगा, संगठन का कार्यभार उसे सौंपा जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन हो सकता है मध्यप्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष?