16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Patwari Exam 2017: ये है पूरा सिलेबस जो दिलाएगा आपको सफलता!

अभ्यर्थी जो MP Patwari Recruitment 2017-18 में apply करना चाहते हैं वो विभाग की वेबसाइट www.mponline.gov.in से 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं|

2 min read
Google source verification
MP PATWARI SYLLABUS 2017-18,mp patwari, mp patwari question, mp patwari answers, mp patwari question download, mp patwari answers download, mp patwari syllabus, mp patwari exam pattern,MP patwari syllabus in hindi

भोपाल। मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड को 9235 पटवारी रिक्तियों के लिए एमपी पटवारी रिक्ति 2017 अधिसूचना जारी की गई है। फार्म भरने की आखिरी तिथि 11 नवंबर है। आवेदकों एमपी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट vyapam.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 और चयन प्रक्रिया 2 महीने में पूरी की जाएगी।

जो अभ्यर्थी MP Patwari Recruitment 2017-18 में apply करने में interested है वो वेबसाइट www.mponline.gov.in से 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं|

ऐसे करें सिलेबस के अनुसार तैयारी:
जानकारों के अनुसार पटवारी परीक्षा की तैयारी अच्छे करने के लिए syllabus के अनुसार परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। इससे आप परीक्षा में जरूर सफलता प्राप्त करेंगे क्योंकि परीक्षा syllabus के अनुसार ही ली जाती है, अत: syllabus पूरा जरूर देखें।

1. गणित/Maths –
नम्बर सिस्टम, संपूर्ण संख्याओं की गणना, भिन्न, अनुपात, प्रतिशत, दशमलव, मौलिक अंकगणित संचालन, अनुपात और समानुपात, लाभ और हानि, औसत, दायर की पुस्तक, समय और दुरी, अनुपात और समय, समय और कार्य, ज्यामिति, क्षेत्रमिति, तालिका और रेखांकन का उपयोग, ब्याज, बट्टा, चतुर्भुज, व्रत, तार्किक तर्क आदि।

2. सामान्य ज्ञान/CURRENT AFFAIRS –
इतिहास, परंपरा /उत्तराधिकार, कला और संस्कृति,भारतीय संविधान, रचना, शासन व्यवस्था, पयर्टन, समान्य विज्ञान, राज्य व्यवस्था, भूगोल, रसायन शास्त्र, भौतिकी विज्ञान जीव आदि।

3. कंप्यूटर/computer –
कंप्यूटर की जानकारी, मल्टीमीडिया, इनपुट और आउटपुट डिवाइट, वर्ड प्रोसेसिंग, कंप्यूटर संगठन प्रस्तुत पैकेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, स्प्रेडशीट पैकेज,सूचना प्रौघोगिकी और समाज आदि।

4. हिंदी/Hindi –
संधि, पर्यायवाची शब्द, समास, काल, उपसर्ग, गलतियां /त्रुटि पता लगाना,वाक्य को बिना क्रम के मिलाना, वाक्य परिवर्तन, मुहावरे, वर्ब, भाषा, कहावत,हिंदी में इंग्लिश वाक्य का अनुवाद आदि।

5. अंग्रेजी/ENGLISH –
शब्दावली, व्याकरण, रिक्तियों को भरना,स्पॉट त्रुटि, वाक्य संरचना, वर्तनी, ऐंटनी शब्द, पर्यायवाची,गलत वर्तनी शब्द, मुहावरे, वाक्याशों का पता लगाना /सुधारना,एक शब्द प्रतिस्थापन, क्रिया, विशेषण, मौखिक समझ मार्ग आदि।

अंग्रेजी में इन्हें (Vocabulary, Grammar, fill in tha blanks, spot tha error, sentence , structure, spelling, Antonyms, Synonyms/Homonyms, Detecting Mis-spelt world, idioms and phrases, improvement, one word substitutions , passage ,verbs,Adjectives , verbal , Comprehension passage, clauses) कहा जाता है।