23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Police Vacancy 2024: नवंबर से शुरू होगी एमपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर्स की भर्ती, बदल गए हैं नियम

MP Police Vacancy 2024: करीब 5 साल बाद एमपी पुलिस में होने वाली है सब इंस्पेक्टर्स की भर्ती, करीब 500 पदों पर होनी है भर्ती..।

less than 1 minute read
Google source verification
mp police

MP Police Vacancy 2024: एमपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर्स (उप निरीक्षकों) के करीब 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया नवंबर या दिसंबर के महीने में शुरू हो सकती है। प्रदेश में सितंबर से आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए फिजिकल टेस्ट शुरु हो रहे हैं जो कि करीब 2 माह तक चलेगें और इसके बाद नवंबर या दिसंबर में उप निरीक्षकों की भर्ती शुरू होगी। करीब 5 साल एमपी पुलिस में उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर्स) की भर्ती होगी।

भर्ती प्रक्रिया में लगेगा 5-6 महीनों का वक्त

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि भर्ती कर्मचारी चयन मंडल से की जानी है। शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस मुख्यालय द्वारा निजी एजेंसी के माध्यम से कराई जाएगी। उप निरीक्षक के पदों पर पांच वर्ष बाद भर्ती होने जा रही है। जानकारों का कहना है कि अगर नवंबर दिसंबर में उप निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होती है तो अगले साल जून तक उनकी नियुक्ति हो पाएगी क्योंकि भर्ती प्रक्रिया को पूरा होने में 5-6 महीनों का वक्त लगता है।


यह भी पढ़ें- नौकरियां ही नौकरियां..सितंबर से दिसंबर तक मिलेंगे कई मौके, जानें पूरी डिटेल

नियमों में हुआ है बड़ा बदलाव

बता दें कि पुलिस की भर्ती में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। अब शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंक भी लिखित परीक्षा में जोड़े जाएंगे और उसके बाद ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। पहले शारीरिक परीक्षा में मात्र पास होना अनिवार्य होता था लेकिन अब इसे नियम में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें- एमपी को यूपी,राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जोड़ने बनेंगे नए हाईवे, जानें पूरी जानकारी