24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की फिर उड़ी अफवाह, जानें पूरी सच्चाई

MP Politics: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि मैं जीवनभर कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा।

2 min read
Google source verification
mp politics

MP Politics: मध्यप्रदेश का सियासी पारा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व सीएम कमलनाथ के दलबदल को लेकर चर्चाएं फिर से शुरू हो गई है। ऐसे ही लोकसभा चुनाव से पहले सुगबुगाहट उठी थी कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दल बदल कर सकते हैं। हालांकि, सभी अटकलों पर कमलनाथ ने विराम लगाते हुए कहा है कि वह जीवनभर कांग्रेस की सेवा करते रहेंगे।

कमलनाथ ने लिखा- मैं जीवन भर कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा


पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते लिखा कि मैं मीडिया का बहुत सम्मान करता हूं और मीडिया के साथियों से भी अपेक्षा रखता हूं कि वे सत्य का ही प्रसार करें। एक चैनल की सोशल मीडिया साइट पर मेरे बारे में असत्य और भ्रामक ख़बर चलायी गई है। मैं जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूँ और आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा। जो लोग इस तरह की ख़बरें चला रहे हैं, उन्हें अपने इस कृत्य के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए।

कमलनाथ कांग्रेस के सच्चे सिपाही- पीयूष बबेले


कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के तृतीय पुत्र माने जाने वाले श्री कमलनाथ जी के विषय में कुछ न्यूज़ चैनल सोशल मीडिया पर भ्रामक ख़बरें चला रहे हैं। इस तरह की ख़बरें पूरी तरह असत्य हैं। कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, उन्होंने मध्य प्रदेश और देश में हमेशा कांग्रेस पार्टी के हाथ मज़बूत किए हैं और आगे भी कांग्रेस पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता की तरह अपनी समस्त भूमिकाओं का प्रतिबद्धता पूर्वक निर्वाह करेंगे। इस तरह की अफ़वाहें सरासर निराधार है।

नौ महीने पहले भी उठ चुकीं हैं भाजपा में जाने की अटकलें


पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें नौ महीने पहले भी उठ चुकीं हैं। उस दौरान कमलनाथ और नकुलनाथ ने बीजेपी में जाने को लेकर हां-ना कुछ नहीं बोला था।