
भोपाल. प्रदेश में पहली बार सरकारी स्कूलों की लोक शिक्षण संचालनालय ने रैंकिंग जारी की है। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति व परीक्षा परिणाम के आधार पर जारी रैंकिंग में प्रदेश के चार बड़े शहरों में सिर्फ इंदौर में ही अच्छी स्थिति है। टॉप-10 रैंक से भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर बाहर हैं। 8वें स्थान पर इंदौर के साथ 19वें स्थान पर भोपाल और 17वें स्थान पर ग्वालियर को ए ग्रेड तो मिला है, लेकिन टॉप-10 में जिला जगह नहीं बना सका।
29वें स्थान पर आए जबलपुर को बी ग्रेड मिला है। 83.2 अंकों के साथ दमोह टॉप पर है। दूसरे स्थान पर सिंगरौली, तीसरे स्थान पर नरसिंहपुर है। चौथे और पांचवें स्थान पर सागर और छिंदवाड़ा ने जगह बनाई है। नर्मदापुरम को 11वां स्थान मिला है। विशेषज्ञों का कहना है, अभी प्राथमिक व माध्यमिक स्तर में सुधार की बहुत गुंजाइश है। बच्चों के मानसिक विकास के लिए उनकी नींव मजबूत करना जरूरी है।
इसलिए जारी की रैंकिंग
स्कूल शिक्षा विभाग की माने तो विषयान्तर्गत गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए सभी स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता, प्रशिक्षण आवश्यक अधोसंरचना, विभिन्न शासकीय योजनाओं की हितग्राहियों तक समय पर पहुंच आदि कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। जिलों में चल रही गतिविधि, योजनाएं और अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा के आधार पर जिलों की ग्रेडिंग तय की गई।
ऐसे बनी रैंकिंग
जिला स्तरीय ग्रेडिंग के लिए वार्षिक परीक्षा परिणाम, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण, व्यावसायिक शिक्षा के नामांकन, निष्ठा प्रशिक्षण इंस्पायर अवॉर्ड, टैबलेट की उपलब्धता, ब्रिजकोर्स, नामांकन इत्यादि मानकों में जिलों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इसके बाद जिलों की रैंकिंग तय की गई।
इस तरह मार्किंग
उत्कृष्ट(ए+): 90-100
अच्छा (ए): 75-89.99
संतोषजनक (बी): 60-74.99
औसत (सी): 50-59.99
खराब (डी): 0-49.99
कोई जिला ए+ में नहीं
प्रदेश का कोई भी जिला ए+ में नहीं आ सका। कोई स्कूल 90 अंक तक नहीं पहुंच सका। सबसे ज्यादा अंक दमोह को 83.2 अंक मिले हैं। अच्छा यह रहा कि कोई जिला डी श्रेणी में भी नहीं है।
इन जिलों को ये रैंक
रैंक : जिले : अंक
1: दमोह: 83.2
2: सिंगरौली: 81.6
3: नरसिंहपुर: 81.5
4: सागर: 81.2
5: छिंदवाड़ा: 81.1
6: पन्ना: 81.1
7: मंदसौर: 79.7
8: इंदौर: 77.4
9: देवास: 77.3
10: नीमच: 77.3
Published on:
26 Nov 2022 02:43 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
