25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद विवेक तन्खा ने 5 जिलों और जम्मू-कश्मीर के लिए दी 60 लाख रुपए की राहत राशि

विवेक तन्खा ने अपनी सांसद निधि से 60 लाख रुपए की राशि कोरोनावायरस आपदा से निपटने हेतु राशि प्रदान की है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Mar 27, 2020

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने 5 जिलों और जम्मू-कश्मीर के लिए दी 60 लाख रुपए की राहत राशि

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने 5 जिलों और जम्मू-कश्मीर के लिए दी 60 लाख रुपए की राहत राशि

भोपाल. कोरोना संक्रमण की महामारी में मदद के लिए जनप्रतिनिधि भी सामने आ रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी सामने आए हैं। सांसद विवेक तन्खा ने अपनी सांसद निधि से मध्यप्रदेश के कई जिलों व जम्मू कश्मीर के लिए भी आपदा से निपटने के लिए राशि प्रदान की है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने अपनी सांसद निधि से 60 लाख रुपए की राशि कोरोनावायरस आपदा से निपटने हेतु राशि प्रदान की है।

किस जिले के लिए कितनी राशि
सांसद विवेक तन्खा ने एक लेटर लिखकर कहा है, मैं अनुशंसा करता हूं कि मेरी एमपीलैड्स निधि ( संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना) से कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उपकरण हेतु राशि रुपए साठ लाख स्वीकृति की गई है। प्राथमिकता के अनुसार, यहां कार्य की कृपया संवीक्षा करें तथा मंजूरी दें।








































कार्य का नामकार्य की राशिजिला
कलेक्टर, जबलपुर10 लाख रुपएजबलपुर, मध्यप्रदेश
कलेक्टर, मंडला10 लाख रुपएमंडला, मध्यप्रदेश
कलेक्टर, नरसिंहपुर10 लाख रुपएनरसिंहपुर, मध्यप्रदेश
कलेक्टर, शहडोल10 लाख रुपएशहडोल, मध्यप्रदेश
कलेक्टर, रीवा10 लाख रुपएरीवा, मध्यप्रदेश
जम्मू-कश्मीर रिलीफ फंड10 लाख रुपएजम्मू और कश्मीर

इन सांसदों ने भी दिए पैसे
सासंद विवेक तन्खा के अलावा छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सांसद निधि से जिला प्रशासन को 25 लाख रुपए देने का फैसला किया है। साथ ही नकुल नाथ ने जनता को यह आश्वासन दिया है कि आगे जो भी मदद होगी, वह भी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से भी पार्टी फंड से छिंदवाड़ा जिले को मदद देने की अपील की है जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने ज़रूरत पड़ने पर जिले को 1 करोड़ की सहायता राशि देने का निर्णय किया है।


वहीं, भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सांसद निधि से एक करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा ने देश और प्रदेश के लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का प्रयोग करें।