7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग की चेतावनी, एमपी के 21 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट

MP Weather: मौसम विभाग की मानें, तो शनिवार को नौतपा के सातवें दिन भोपाल, जबलपुर सहित एमपी के 21 जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

2 min read
Google source verification
MP Weather, Heavy Rain and Storm Alert in MP

Heavy Rain and Storm Alert in MP (फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP Weather: अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते बारिश आंधी का दौर जारी है। शुक्रवार को भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में दिन में तेज गर्मी के साथ दोपहर बाद तेज आंधी चली। बारिश भी हुई। मौसम विभाग की मानें, तो शनिवार को नौतपा के सातवें दिन भोपाल, जबलपुर सहित एमपी के जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है। फिलहाल एक जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़े - आंधी-मूसलाधार बारिश के साथ आ रहा मानसून, एमपी में सबसे पहले यहां देगा दस्तक!

पारा लुढ़का

शुक्रवार को दिन भर बादलों(MP Weather) की मौजूदगी रही। दोपहर बाद तेज हवा चलने व बारिश से दिन का अधिकतम तापमान हल्का गिरा। यह 38 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से चार डिग्री कम था। रात का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज हुआ। यह भी सामान्य से तीन डिग्री कम था। आज भी तापमान बढ़ने के आसार नही हैं।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

शनिवार को जिन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है, उनमें भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, मुरैना, भिंड, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को बारिश और आंधी की एक्टिविटी रहेगी। ऐसा ही मौसम 3 जून तक रहेगा।

कई प्रणालियां सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पश्चिम बंगाल एवं उससे लगे बांग्लादेश पर अवदाब का क्षेत्र और पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बने हुए हैं। एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्वी राजस्थान से होकर पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है। बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के क्षेत्र और अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, मानसून जून के दूसरे सप्ताह में दस्तक दे सकता है।